विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2011

और बढ़ाए जा सकते हैं अनशन के दिन : केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली पुलिस ने रामलीला मैदान में 15 दिनों तक अनशन करने की इजाजत दी है और यह आगे बढ़ाई भी जा सकती है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: प्रभावी लोकपाल के लिए अनशन पर बैठे अन्ना हजारे के प्रमुख सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली पुलिस ने रामलीला मैदान में 15 दिनों तक अनशन करने की इजाजत दी है और यह आगे बढ़ाई भी जा सकती है। केजरीवाल ने कहा कि एक बार मैदान तैयार होने के बाद ही अन्ना हजारे तिहाड़ जेल से बाहर आएंगे लेकिन आज ऐसा मुश्किल लग रहा है। केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली पुलिस ने 15 दिन की समयसीमा दी है और हम भी इस पर सहमत हैं। बाद में यह अवधि और बढ़ाई जा सकती है।" केजरीवाल ने तिहाड़ प्रशासन का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उन्होंने समय-समय पर अन्ना हजारे की चिकित्सकीय जांच करवाई। केजरीवाल ने कहा कि सरकार की ओर से जीबी पंत अस्पताल की एक टीम जांच के लिए बुधवार शाम को भेजी गई थी लेकिन अन्ना हजारे ने जांच करवाने से यह कहकर मना कर दिया कि जब जेल प्रशासन चिकित्सकीय जांच करवा रहा है तब ऐसा करने की क्या जरूरत है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, अन्ना हजारे, रामलीला मैदान, Arvind Kejriwal, Anna Hazare, Ramlila Maidan, Hunger Strike
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com