विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2023

BRS के अलावा किसी अन्य पार्टी पर न करें विश्वास : KCR ने मतदाताओं से की अपील

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि योजनाओं के कार्यान्वयन में जनता की अपेक्षाओं को ध्यान में रखा गया है. हमारी सरकार कल्याण केन्द्रित है.

BRS के अलावा किसी अन्य पार्टी पर न करें विश्वास : KCR ने मतदाताओं से की अपील
नई दिल्ली:

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने रविवार को सूर्यापेट में औपचारिक रूप से चुनाव प्रचार शुरू करते हुए जनता का आह्वान किया कि कांग्रेस और भाजपा जैसे गैर-प्रदर्शन करने वाले दलों के चुनाव के समय के वादों पर विश्वास न करें. रविवार को आयोजित एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दशकों से अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वालों को मतदान के माध्यम से बाहर कर दिया जाएगा क्योंकि वे इसके लिए खड़े होने में पूर्ण विफल रहे हैं.

"हमारी सरकार कल्याण केन्द्रित है"

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि योजनाओं के कार्यान्वयन में जनता की अपेक्षाओं को ध्यान में रखा गया है. हमारी सरकार कल्याण केन्द्रित है. हमने नवीन योजनाएं लागू की हैं. हमने अनेक कल्याणकारी उपाय लागू किए हैं. उन्होंने कहा कि हमारे चुनाव के समय के वादे पूरे हो गए हैं और वे जनता तक पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि धरणी, 24 घंटे बिजली, मिशन भागीरथ और काकतीय जैसी मॉडल योजनाओं और अवधारणाओं को पूरी तरह से लागू किया गया है.

मुख्यमंत्री केसीआर ने विस्तार से बताया कि नवीन पेंशन योजनाएं और विकास कार्यक्रम राज्य को देश के विकास ग्राफ में शीर्ष स्थान पर ले जा रहे हैं. तेलंगाना राज्य प्रति व्यक्ति आय और प्रति व्यक्ति बिजली खपत में शीर्ष पर है. उन्होंने आगे कहा कि पेंशन और अन्य पहलुओं में वृद्धि के बारे में कुछ राजनीतिक दलों के नए वादों को ठीक से क्रियान्वित नहीं किया जा सकता है क्योंकि ये दल उत्सुक नहीं हैं.

KCR ने कांग्रेस पर बोला हमला

अपने तीस मिनट लंबे भाषण के दौरान मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से राज्यों की संभावनाओं में बाधा डालने के लिए कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला. यदि कांग्रेस कल्याण क्षेत्र पर योजना कार्यान्वयन में ईमानदार है तो वह लोगों को 24 घंटे मुफ्त बिजली प्रदान कर सकती थी और उन सभी कल्याणकारी अवधारणाओं को लागू कर सकती थी जिनका वह अब तेलंगाना के लोगों के लिए वादा कर रही है. केसीआर ने सुझाव दिया, "आप पहले उन्हीं वादों को उन राज्यों में लागू करें जहां आपकी पार्टी शासन में है और यहां भी वही वादे दोहराएं."

सार्वजनिक बैठक से पहले मुख्यमंत्री ने सूर्यापेट जिला मुख्यालय में सरकारी मेडिकल कॉलेज और जिला एकीकृत कलेक्टरेट परिसर जिला पुलिस कार्यालय, एकीकृत मॉडल बाजार और जिला बीआरएस कार्यालय का उद्घाटन किया. आधिकारिक कार्यक्रमों में मुख्य सचिव शांति कुमारी और अधिकारी, मंत्री प्रशांत रेड्डी, जगदीश्वर रेड्डी, सांसद, एमएलसी और विधायक उपस्थित थे. मुख्य सचिव ने मशीनरी के माध्यम से विकास अवधारणाओं को लागू करने के सरकार के इरादे पर जोर दिया और सलाह दी राज्य के कल्याण के लिए काम करने के लिए आधिकारिक मशीनरी भरपूर काम कर रही है.

ये भी पढ़ें- 

  1. कांग्रेस कार्य समिति का गठन, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और सचिन पायलत समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल
  2. रूस के मिशन मून को झटका, चांद की सतह से टकराकर क्रैश हुआ लूना-25

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com