विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2016

कश्मीर में कड़ाके की ठंड, पारा शून्य से नीचे पहुंचा

कश्मीर में कड़ाके की ठंड, पारा शून्य से नीचे पहुंचा
कश्मीर में तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है (प्रतीकात्मक फोटो).
श्रीनगर: कश्मीर के अधिकतर इलाकों में जबर्दस्त ठंड पड़ रही है जहां रात का तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है. लद्दाख के करगिल शहर में सबसे ठंडी रात दर्ज की गई जहां तापमान शून्य से 9.2 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा.

श्रीनगर का तापमान शून्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस कम रहा, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से चार डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यहां के तापमान में कल की तुलना में थोड़ा सुधार दर्ज किया गया है. कल यहां का तापमान शून्य से 2.7 डिग्री कम दर्ज किया गया था.

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू कश्मीर में करगिल सबसे ठंडा स्थान रहा और रात में यहां का तापमान शून्य से 9.2 डिग्री सेल्सियस कम रहा. उन्होंने बताया कि लेह शहर का तापमान भी शून्य से 8.4 डिग्री सेल्सियस कम रहा. लंबे समय तक शुष्क मौसम के बाद यहां ठंडी हवाएं चल रही हैं.

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में कल का तापमान शून्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया. कल यहां का तापमान शून्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस कम था. दक्षिणी कश्मीर का कोकरनाग शहर ही केवल ऐसा स्थान रहा, जहां रात का न्यूनतम तापमान शून्य से अधिक रहा. यहां रात का तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

अधिकारियों ने बताया कि दक्षिणी कश्मीर के पहलगाम में तापमान शून्य से 4.2 डिग्री सेल्सियस कम रहा जो घाटी में सबसे ठंडा स्थान रहा. उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग में तापमान शून्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस कम रहा. यहां का तापमान शून्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया .

दक्षिणी कश्मीर के काजीगुंड का तापमान शून्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया. इससे पहले भी यहां का तापमान इतना ही था. मौसम विभाग के अधिकारियों ने 20 नवंबर तक आम तौर पर मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है. हालांकि उन्होंने अगले दिन हल्की बूंदाबांदी होने का भी पूर्वानुमान व्यक्त किया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कश्मीर, मौसम, कड़ाके की ठंड, तापमान शून्य से नीचे, Kashmir, Weather, Kashmir Bitterly Cold, Temperature In Minus
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com