कीर्ति चिदंबरम का सीबीआई की छापेमारी को लेकर जवाब
नई दिल्ली:
पूर्व वित्तमंत्री पी चिंदबरम के बेटे कार्ति चिंदबरम ने मंगलवार को कहा कि राजनीतिक दुर्भावना के चलते और केंद्र सरकार के खिलाफ उनके पिता की आवाज दबाने के लिए उनके खिलाफ मामले दर्ज कराए जा रहे हैं और उनकी संपत्तियों पर छापे मारे जा रहे हैं. कार्ति ने साथ ही कहा कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है और सरकार उनके खिलाफ कोई अपराध साबित नहीं कर सकती.
कार्ति मीडिया कंपनी आईएनएक्स को कथित आर्थिक फायदा पहुंचाने के लिए एफआईपीबी से मिली मंजूरी के मामले में सीबीआई द्वारा आरोपियों में उनका नाम शुमार किए जाने और इस संबंध में उनके घर और अन्य परिसरों पर एजेंसी के छापों पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे. (पीटर और इंद्राणी मुखर्जी से संबंधित केस में कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के घर पर CBI का छापा)
उन्होंने कहा, मेरे खिलाफ यह मामला राजनीतिक कारणों और द्वेष का नतीजा है। मेरे खिलाफ कुछ भी साबित नहीं किया जा सकता और मैंने कोई अपराध नहीं किया है। यह केवल सरकार के खिलाफ मेरे पिता की आवाज को दबाने के लिए किया गया है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
कार्ति मीडिया कंपनी आईएनएक्स को कथित आर्थिक फायदा पहुंचाने के लिए एफआईपीबी से मिली मंजूरी के मामले में सीबीआई द्वारा आरोपियों में उनका नाम शुमार किए जाने और इस संबंध में उनके घर और अन्य परिसरों पर एजेंसी के छापों पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे. (पीटर और इंद्राणी मुखर्जी से संबंधित केस में कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के घर पर CBI का छापा)
उन्होंने कहा, मेरे खिलाफ यह मामला राजनीतिक कारणों और द्वेष का नतीजा है। मेरे खिलाफ कुछ भी साबित नहीं किया जा सकता और मैंने कोई अपराध नहीं किया है। यह केवल सरकार के खिलाफ मेरे पिता की आवाज को दबाने के लिए किया गया है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं