देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 8.8 लाख के करीब पहुंच गया है जबकि 23,000 से ज्यादा लोग देश में इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं. कर्नाटक (Karnataka) के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सी टी रवि ( C T Ravi) भी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. उन्होंने सोमवार को ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी. साथ ही बताया कि वह पूरी तरह से ठीक महसूस कर रहे हैं. सी टी रवि के साथ उनकी पत्नी का भी टेस्ट किया गया था. उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.
सी टी रवि ने अपने ट्वीट में कहा, "कल मेरे साथ, मेरी पत्नी पल्लवी और स्टाफ का COVID-19 टेस्ट किया गया था. मेरी पत्नी और सभी स्टाफ मेंबर्स का टेस्ट निगेटिव आया है. थर्ड अंपायर के परिणाम ने पुष्टि की है कि मैं कोविड पॉज़िटिव हूं. हालांकि, मैं बिल्कुल ठीक महसूस कर रहा हूं."
Yesterday, I along with my wife Pallavi & my staff members underwent COVID19 test. Fortunately, my wife Pallavi and all my staff members are tested Negative.
— C T Ravi ???????? ಸಿ ಟಿ ರವಿ (@CTRavi_BJP) July 13, 2020
Third umpire's result for me has confirmed that I'm Covid Positive. However, I'm feeling absolutely fine.
कर्नाटक के पर्यटन मंत्री ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, "अभी के लिए, मैं यहां से काम करना जारी रखूंगा और मेरा इलाज चल रहा है. जल्द ही मैं ठीक हो जाऊंगा और आप सब के साथ काम करने के लिए लौटूंगा."
ताजा आंकडो़ं के मुताबिक, कर्नाटक में कोरोना से संक्रमितों हुए मरीज़ों की संख्या 38,843 पर पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 2,627 नए मामले आए हैं. COVID-19 से राज्य में 684 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है जबकि 15,409 लोग इस बीमारी को मात देने में कामयाब हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं