कर्नाटक: महिला वकील की सरेआम सड़क पर पिटाई, किसी ने नहीं की मदद

कर्नाटक के बागलकोट जिले के विनायक नगर के पास शनिवार दोपहर एक महिला वकील की सरेआम सड़क पर पिटाई का मामला सामने आया है.

कर्नाटक: महिला वकील की सरेआम सड़क पर पिटाई, किसी ने नहीं की मदद

बागलकोट:

कर्नाटक के बागलकोट जिले के विनायक नगर के पास शनिवार दोपहर एक महिला वकील की सरेआम सड़क पर पिटाई का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी मंतेश को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसने संगीता नाम की महिला वकील पर हमला किया था. आरोपी पीड़िता का पड़ोसी ही है.घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें आरोपी महिला पर लगातार हमला कर रहा है. आरोपी थप्पड़ों से महिला को मार रहा है. साथ ही पेट पर भी वो लात से प्रहार कर रहा है. बाद में जब महिला अपना बचाव करने के लिए प्लास्टिक की कुर्सी उठाती है तो आरोपी उसे फिर से लात मारता है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि घटना के समय कई लोग आसपास हैं लेकिन कोई भी उस महिला की मदद के लिए सामने नहीं आ रहा है. पुलिस के अनुसार मंतेश और महिला के बीच कुछ आपसी विवाद चल रहे थे जिस कारण उसने महिला पर हमला किया. आरोपी ने आरोप लगाया है कि महिला वकील ने उसे लगातार प्रताड़ित किया है और परेशान किया है.

ये भी पढ़ें- 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video : कांग्रेस के चिंतन शिविर में बोले राहुल गांधी, 'आज हिंदुस्तान के युवा को रोजगार नहीं मिल सकता'