विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2025

कर्नाटक: बिजली के खंभे से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की मौत

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान आत्मानंद (27) और नवीन हुगर (26) के रूप में हुई है तथा दोनों ही धारवाड़ जिले के सवदत्ती कल्लूर के रहने वाले थे.

कर्नाटक: बिजली के खंभे से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की मौत
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
मंगलुरु:

कर्नाटक के मंगलुरु में एक मोटरसाइकिल के बिजली के खंभे से टकराने की दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना मंगलवार को किन्निगोली के निकट हुई.

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान आत्मानंद (27) और नवीन हुगर (26) के रूप में हुई है तथा दोनों ही धारवाड़ जिले के सवदत्ती कल्लूर के रहने वाले थे.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण यह हादसा हुआ और दोनों युवकों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.

मंगलुरु उत्तर यातायात पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com