विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2022

कर्नाटक एमएलसी उपचुनाव : भाजपा के उम्मीदवार बाबूराव निर्विरोध निर्वाचित

कर्नाटक (Karnataka) में विधान परिषद की एक सीट पर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार बाबूराव चिंचंसुर गुरुवार को निर्विरोध निर्वाचित हुए. इस सीट पर बाबूराव के अलावा किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया था जोकि एमएलसी सी.एम. इब्राहिम के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी.

कर्नाटक एमएलसी उपचुनाव : भाजपा के उम्मीदवार बाबूराव निर्विरोध निर्वाचित
इस सीट पर 11 अगस्त को चुनाव प्रस्तावित था.
बेंगलुरु:

कर्नाटक (Karnataka) में विधान परिषद की एक सीट पर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार बाबूराव चिंचंसुर गुरुवार को निर्विरोध निर्वाचित हुए. इस सीट पर बाबूराव के अलावा किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया था जोकि एमएलसी सी.एम. इब्राहिम के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. इब्राहिम कांग्रेस एमएलसी थे, जिन्होंने जनता दल (सेक्युलर) में शामिल होने के लिए पद से इस्तीफा दे दिया था. विधानसभा सचिव और उपचुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी एम.के. विशालाक्षी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘एकमात्र उम्मीदवार भाजपा के बाबूराव ने ही नामांकन दाखिल किया.

नामांकन वापस लेने का आज आखिरी दिन था, और मैदान में कोई अन्य उम्मीदवार नहीं था इसलिए उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है.'' इस सीट पर 11 अगस्त को चुनाव प्रस्तावित था.

इसे भी पढ़ें :

* 'शुरुआत सांसदों को मिलने वाली सुविधाओं से हो' : 'मुफ्तखोरी' को खत्म करने वाले प्रस्ताव पर वरुण गांधी
* "पीछे नहीं हटेंगे..." : चीन की धमकियों के बीच बोलीं ताइवान की राष्ट्रपति'
* पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री की फटकार के बाद पूर्व CM चन्नी की भाभी ने नौकरी से दिया इस्तीफा

इसे भी देखे : "हर घर तिरंगा बाइक रैली" में बीजेपी सांसदों ने लिया हिस्सा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com