विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2021

एयरपोर्ट पर उतरते समय इंडिगो के प्‍लेन का पहिया फटा, सभी यात्री सुरक्षित

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘शायद मुश्किल लैंडिंग और विपरीत दिशा की तेज हवा के कारण विमान का टायर फट गया.

एयरपोर्ट पर उतरते समय इंडिगो के प्‍लेन का पहिया फटा, सभी यात्री सुरक्षित
मुश्किल लैंडिंग और विपरीत दिशा की तेज हवा के कारण विमान का टायर फटा (प्रतीकात्‍मक फोटो)
हुबली (कर्नाटक):

हुबली में एयरपोर्ट पर उतरते समय इंडिगो के विमान का एक टायर फट गया. बहरहाल, सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं. अधिकारियों ने मंगलवार को इस बारे में बताया. इंडिगो एयरलाइन ने एक बयान में बताया, ‘‘इंडिगो एटीआर के कन्नूर से हुबली जाने वाले एक विमान का सोमवार को हुबली पहुंचने पर टायर फट गया. सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं. हुबली में विमान के रख-रखाव का काम किया जा रहा है.'' हवाई अड्डे के एक अधिकारी के मुताबिक विमान ने सोमवार रात 8:03 मिनट पर उतरने का प्रयास किया लेकिन विपरीत दिशा की तेज हवा के कारण यह एयरपोर्ट पर नहीं उतरा. इसके बाद आठ बजकर 35 मिनट पर यह विमान हवाई अड्डे पर उतरा. 

अधिकारी ने कहा, ‘‘शायद मुश्किल लैंडिंग और विपरीत दिशा की तेज हवा के कारण विमान का टायर फट गया. सभी यात्री खुद ही विमान से उतरे और रात दो बजे रनवे को उड़ान के लिए तैयार कर लिया गया.''उन्होंने कहा, ‘‘विमान का परिचालन अब सामान्य है. घटना के बारे में वायु यातायात नियंत्रण (एटीसी) को सूचित किया गया.''

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: