कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Exit Polls) के लिए बुधवार को मतदान के बाद आए ज्यादातर चुनाव बाद सर्वेक्षणों (एग्जिट पोल) में कांग्रेस के सबसे बड़े दल के तौर पर उभरने का अनुमान लगाया गया है. ‘जी न्यूज' और ‘मैट्रिज' एग्जिट पोल में कांग्रेस को 103 से 118 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. इसके मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी को 79 से 94 सीटें मिलने का अनुमान है तथा जनता दल (सेक्युलर) को 25 से 33 सीटें मिल सकती हैं. ‘टीवी 9' और ‘पोलस्ट्रेट' के एग्जिट पोल में कहा गया है कि कांग्रेस को 99 से 109 सीटें मिल सकती हैं जबकि भाजपा को 88 से 98 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इसके अलावा जेडीएस को 21 से 26 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
‘एबीपी न्यूज' और ‘सी वोटर' के एग्जिट पोल में संभावना जताई गई है कि कांग्रेस को 100 से 112 सीटें मिल सकती हैं तथा भाजपा को 83 से 95 और जद (एस) को 21 से 29 सीटें हासिल हो सकती हैं.
कर्नाटक विधानसभा की सभी 224 सीटों के लिए हुआ मतदान बुधवार शाम छह बजे समाप्त हो गया और पांच बजे तक करीब 65.69 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. कर्नाटक में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा की जनता दल (सेक्युलर) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है.
Karnataka Election Exit Poll Highlights :
कर्नाटक चुनाव खत्म होने के बाद कांग्रेस नेता दिनेश गुंडू राव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बहुत बड़े अंतर से जीतेगी. कांग्रेस 140 सीटों पर जीत हासिल करेगी.
Congress will win with a very big margin, and will get at 140 seats Karnataka Congress leader Dinesh Gundu Rao as voting in Assembly elections conclude
- ANI (@ANI) May 10, 2023
Counting of votes in Karnataka Assembly elections on 13th May. pic.twitter.com/ndHEVJIkEe
कर्नाटक में बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतदान के दौरान विजयपुरा जिले के मसाबिनल गांव के लोगों ने इलेक्टॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) ले जा रहे वाहन को रोककर एक अधिकारी से हाथापाई की और नियंत्रण एवं बैलेट इकाइयों को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसके बाद 23 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी. आयोग ने एक बयान में कहा कि ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव के लिए आरक्षित ईवीएम ले जा रहे एक अनुभाग अधिकारी के वाहन को रोककर दो नियंत्रण एवं मतपत्र इकाइयों तथा तीन वीवीपैट (वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) को क्षतिग्रस्त कर दिया.
कर्नाटक में मतदान के बाद एक्जिट पोल्स के नतीजे जारी होंगे. वैसे कर्नाटक में वोटों की गिनती 13 मई को होगी. तभी पक्के तौर पर साफ होगा कि कर्नाटक में किसने बाजी मारी.