विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2019

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री बोले- खराब सड़कों की वजह से नहीं, अच्छी सड़कों की वजह से होते हैं हादसे

कई राज्य, जिनमें BJP-शासित कर्नाटक, महाराष्ट्र तथा गोवा भी शामिल हैं, 'मानवीय' आधार पर जुर्माने की बड़ी रकमों को कम करने का फैसला कर चुके हैं.

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री बोले- खराब सड़कों की वजह से नहीं, अच्छी सड़कों की वजह से होते हैं हादसे
कर्नाटक के तीन उपमुख्यमंत्रियों में से एक गोविंद करजोल.
बेंगलुरु:

दुर्घटनाएं खराब सड़कों की वजह से नहीं होतीं, बल्कि इसलिए होती हैं, क्योंकि सड़कें अच्छी हालत में हैं... यह अजीबोगरीब बयान दिया है कर्नाटक के तीन उपमुख्यमंत्रियों में से एक गोविंद करजोल ने, जिनसे केंद्र सरकार के संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट में तय किए गए जुर्मानों की रकम को कम करने के राज्य सरकार के फैसले पर सवाल किया गया था.

उपमुख्यमंत्री गोविंद करजोल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कन्नड़ भाषा में कहा, "हर साल, राज्य में लगभग 10,000 दुर्घटनाएं रिपोर्ट की जाती हैं... मीडिया इनका दोष खराब सड़कों पर मढ़ता है, लेकिन मेरा मानना है कि ऐसा अच्छी सड़कों की वजह से होता है..."

नए यातायत नियमों में छूट देने में जुटे बीजेपी शासित राज्य, गुजरात से कर्नाटक तक चालान की रकम कम करने की कवायद

कई राज्य, जिनमें BJP-शासित कर्नाटक, महाराष्ट्र तथा गोवा भी शामिल हैं, 'मानवीय' आधार पर जुर्माने की बड़ी रकमों को कम करने का फैसला कर चुके हैं.

गोविंद करजोल का कहना है, "ज़्यादातर दुर्घटनाएं हाईवे पर होती हैं... मैं ज़्यादा जुर्माना लगाने का समर्थन नहीं करता... कैबिनेट बैठक के दौरान हम जुर्मानों को संशोधित करने के बारे में फैसला करेंगे..."

Exclusive: ट्रैफिक के नए कानून पर बोले नितिन गडकरी- क्या राज्यों के लिए 'जान से ज्यादा जुर्माना' महत्वपूर्ण है?

कर्नाटक की बी.एस. येदियुरप्पा सरकार में पिछले माह गोविंद करजोल के अलावा डॉ अश्वत नारायण तथा लक्ष्मण सावदी को उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया गया था. उपमुख्यमंत्री होने के अतिरिक्त गोविंद करजोल लोक निर्माण विभाग (PWD) तथा समाज कल्याण मंत्री भी हैं.

पश्चिम बंगाल में लागू नहीं होंगे नए ट्रैफिक नियम, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी यह दलील

VIDEO: NDTV से बोले नितिन गडकरी- जान बचाने के लिए लागू किया गया है नया ट्रैफिक नियम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com