कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वह पेशकश ठुकरा दी है, जिसमें उन्हें 'स्वच्छ भारत अभियान' को लागू करने के लिए बने कार्य बल के संयोजक का पद संभालने को कहा गया था। उन्होंने कहा कि वह कार्य बल में सदस्य ही रहना चाहते हैं।
उन्होंने यहां कहा, 'मुझे संयोजक बनाया गया है। मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि मैं स्वच्छ भारत अभियान को लागू करने के लिए बनाए गए कार्य बल का संयोजक नहीं, बल्कि सदस्य रहना ही पसंद करूंगा।'
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई नीति आयोग की पहली बैठक में तीन उप-समूहों पर फैसला किया गया, जिसे अधिसूचित किया गया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्र प्रायोजित योजनाओं पर गठित उप-समूहों की अध्यक्षता करेंगे, जबकि त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार को कौशल विकास पर गठित उप-समूह की कमान सौंपी गई है। सिद्धारमैया को स्वच्छ भारत अभियान पर बने उप-समूह की जिम्मेदारी दी गई थी। हर उप-समूह में 10-11 मुख्यमंत्री शामिल होंगे।
सिद्धारमैया ने कहा कि व्यस्तता के कारण उन्होंने मोदी से अनुरोध किया है कि वह किसी और को उनकी जगह नियुक्त कर दें। उन्होंने कहा, 'कृपया किसी और को बनाएं, मुझे नहीं। मैं सदस्य रहना चाहता हूं। मेरे पास वक्त नहीं है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं