विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jan 11, 2023

कर्नाटक : मंगलुरु में ड्रग्स के साथ MBBS और BDS के छात्रों सहित 10 गिरफ्तार, 2 किलो गांजा बरामद

शशिकुमार ने बताया कि नील पिछले 15 वर्षों से मंगलुरु में रहने वाला एक यूके नागरिक है. वह एक डेंटल कॉलेज में अपनी पढ़ाई कर रहा था और पिछले 15 वर्षों में उसने अपनी शिक्षा पूरी नहीं की थी.

Read Time: 3 mins
कर्नाटक : मंगलुरु में ड्रग्स के साथ MBBS और BDS के छात्रों सहित 10 गिरफ्तार, 2 किलो गांजा बरामद
मंगलुरु:

कर्नाटक के मंगलुरु में ड्रग्स के साथ एक विदेशी नागरिक सहित 10 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में 2 डॉक्टर  5 MBBS स्टूडेंट 2 बीडीएस एक फिजियोथेरेपी के छात्र शामिल हैं. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 2 किलो गांजा , 2 मोबाइल फ़ोन, 7 हज़ार नक़द बरामद किया गया है. NRI नील किशोरीलाल रामजी शाह ने विशाखापट्टनम से ड्रग्स खरीदा था. नील की गिरफ्तारी के बाद 9 और गिरफ्तारियां हुई. सभी आरोपियों को पुलिस ने 2 दिनों के लिए रिमांड पर लिया है. 

एनडीटीवी से बात करते हुए पुलिस आयुक्त शशिकुमार ने कहा कि क्राइम ब्रांच के सहयोग से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छात्रों को गिरफ्तार किया है.  एक भारतीय मूल के यूके नागरिक नील किशोरीलाल की गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी. जब हमने उसे पकड़ा, तो हमें एक खिलौना पिस्तौल और गांजे के कुछ पैकेट मिले.  वह बचाव के तौर पर खिलौना पिस्तौल को अपने साथ रखता था और धमकी मिलने पर उसे निकाल लेता था.शशिकुमार ने बताया कि नील पिछले 15 वर्षों से मंगलुरु में रहने वाला एक यूके नागरिक है. वह एक डेंटल कॉलेज में अपनी पढ़ाई कर रहा था और पिछले 15 वर्षों में उसने अपनी शिक्षा पूरी नहीं की थी. हमारे पास उसके खिलाफ ड्रग्स पेडलिंग के सबूत हैं.

उसके इनपुट के आधार पर, पुलिस ने अन्य छात्रों और डॉक्टरों को गिरफ्तार किया जो ड्रग्स का सेवन कर रहे थे और बेच रहे थे. डॉक्टरों, दंत चिकित्सा और मेडिकल छात्रों सहित कुल नौ को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में 22 से 32 वर्ष के आयु वर्ग के पांच पुरुष और चार महिलाएं शामिल हैं. गिरफ्तार महिलाएं एमबीबीएस और बीडीएस कर रही हैं, गिरफ्तार पुरुषों में दो चिकित्सा अधिकारी और एमबीबीएस और बीडीएस कर रहे तीन छात्र हैं.  गिरफ्तार किए गए लोग तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल, पंजाब, दिल्ली और कर्नाटक जैसे विभिन्न राज्यों के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बच्चे को दीवार पर पटक-पटक कर मार डाला, गुरुग्राम में लिव-इन पार्टनर ने तोड़ी क्रूरता की हद
कर्नाटक : मंगलुरु में ड्रग्स के साथ MBBS और BDS के छात्रों सहित 10 गिरफ्तार, 2 किलो गांजा बरामद
दिल्ली की बारिश ने तो कब्रिस्तान को भी नहीं छोड़ा ! अब महामारी फैलने का खतरा; लगाए गए पंप
Next Article
दिल्ली की बारिश ने तो कब्रिस्तान को भी नहीं छोड़ा ! अब महामारी फैलने का खतरा; लगाए गए पंप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;