विज्ञापन
This Article is From May 08, 2017

अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सीबीआई के पास जाएंगे कपिल मिश्रा, ACB को सौंपे टैंकर घोटाले के दस्तावेज

आम आदमी पार्टी के बागी नेता कपिल मिश्रा के तेवर नरम नहीं पड़ रहे हैं. कपिल मिश्रा ने आज टैंकर घोटाले से जुड़ी जानकारी की फाइल एसीबी को दी. उनका कहना है कि इस मामले में गवाह भी हैं और शिकायतकर्ता भी. इस मामले की जांच में जानबूझकर देरी की गई. केजरीवाल और उनके 2 साथियों ने जानबूझकर जांच पर असर डाला.

अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सीबीआई के पास जाएंगे कपिल मिश्रा, ACB को सौंपे टैंकर घोटाले के दस्तावेज
कपिल मिश्रा का अरविंद केजरीवाल पर आरोप
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
केजरीवाल को सत्येंद्र जैन से 2 करोड़ रुपये लेते हुए देखा है
जमीन के लेनदेन को लेकर कैश लेन देन की बात
मनीष सिसोदिया बोले- आरोप बेबुनियाद
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के बागी नेता कपिल मिश्रा के तेवर नरम नहीं पड़ रहे हैं. कपिल मिश्रा ने आज टैंकर घोटाले से जुड़ी जानकारी की फाइल एसीबी को दी. उनका कहना है कि इस मामले में गवाह भी हैं और शिकायतकर्ता भी. इस मामले की जांच में जानबूझकर देरी की गई. केजरीवाल और उनके 2 साथियों ने जानबूझकर जांच पर असर डाला. अब मैं सीबीआई से 2 करोड़ की रिश्वत की शिकायत करूंगा. मैंने सीबीआई से समय मांगा है. शनिवार को मंत्रिमंडल से निकाले जाने के बाद कपिल मिश्रा ने रविवार को अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए. मिश्रा ने कहा कि उन्होंने अपनी आंखों के सामने केजरीवाल को सत्येंद्र जैन से 2 करोड़ रुपये लेते हुए देखा है. उन्होंने इसके खिलाफ आवाज़ उठाई तो उन्हें मंत्रिमंडल से निकाल दिया गया हालांकि आम आदमी पार्टी के बाकी नेता इन आरोपों को बेबुनियाद बता रहे हैं.  (क्या है टैंकर घोटाला, क्यों कपिल मिश्रा बार बार इसका जिक्र करते हैं? आइए समझें)

मीडिया से बात करने के बाद कपिल मिश्र ने एक के बाद तीन ट्वीट किए. पहले ट्वीट में उन्होंने कहा कि परसों मैंने नकद लेन देन देखा और कल सुबह खुलकर आवाज उठाई. एक दिन का इंतजार भी असंभव था.इसके बाद दूसरे ट्वीट में कपिल मिश्र ने कहा कि जिस दिन सत्येंद्र जैन जेल जाएंगे. उस दिन मेरी एक एक बात सच साबित हो जाएगी. चंद दिनों का इंतजार  सांच को आंच नहीं. इसके अलावा तीसरे ट्वीट में कपिल मिश्र ने कहा कि कल तक अरविंद केजरीवाल दिल्ली में एमसीडी चुनाव में करारी हार के लिए ईवीएम को जिम्मेदार ठहरा रहे थे और अब अचानक पानी का मुद्दा बना दिया. आखिर क्यों अब मीडिया के सामने आने से बच रहे हैं अरविंद केजरीवाल.

जमीन के लेनदेन को लेकर कैश लेन देन की बात
मिश्रा ने कहा कि कानून को अपनी कार्रवाई करनी चाहिए. मैं दो साल का कैबिनेट साथी रहा हूं.  उन्होंने कहा कि परसों ही जमीन के सौदे का दो करोड़ कैश अरविंद केजरीवाल ने पैसे लिए. उन्होंने कहा कि केजरीवाल की जमीन का सौदा किया गया था. यह जमीन 50 करोड़ रुपये की थी. यह जमीन अरविंद केजरीवाल के रिश्तेदार की थी. 

अरविंद केजरीवाल बोले- राजनीति में बहुत कुछ होता है : कपिल मिश्रा
कपिल मिश्रा ने कहा कि यह बात उन्हें सत्येंद्र जैन ने भी बताई थी. जिसके बाद उन्होंने अरविंद केजरीवाल से भी इस मुद्दे पर बात की. उन्होंने यह भी कहा कि दो करोड़ के लेन देन की बात पर भी मैंने केजरीवाल से पूछा कि यह कैश क्यों लिया गया. मैंने पूछा तो उनका कहना था कि राजनीति में बहुत कुछ होता है. इसका समय पर जवाब दिया जाता है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल से भी गलती हुई होगी. वे भी इंसान हैं. गलती उनसे भी हो सकती है. लोगों के सामने आकर उन्हें सफाई देनी चाहिए. इस पर केजरीवाल ने उनपर भरोसा रखने की बात कही थी. 

मनीष सिसोदिया बोले- आरोप बेबुनियाद
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बाहर आकर मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कपिल मिश्रा के आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि इन आरोपों को कोई स्वीकार नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि मिश्रा के आरोप उलजलूल हैं. उस पर कुछ नहीं कहा जा सकता.

कुमार विश्वास बोले- मैं केजरीवाल को 12 साल से जानता हूं
कुमार विश्वास ने कहा, 'मैं 12 साल से केजरीवाल को जानता हूं, वे भ्रष्टाचार करें मैं मान ही नहीं सकता. बिना आधार के आरोप लगाना गलत है.' हाल ही में आप की ओर से राजस्थान के प्रभारी बनाए गए कुमार विश्वास ने कहा कि केजरीवाल के रिश्वत लेने की बात सोची भी नहीं जा सकती है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि मुश्किल की इस घड़ी में अरविंद केजरीवाल का साथ दें. इससे पहले कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कार्यकर्ताओं से एकजुट रहने की अपील की. ट्वीट में कुमार विश्वास ने लिखा, 'साथियों-कार्यकर्ताओं से प्रार्थना है धैर्य रखें, परस्पर विश्वास बनाएं रखें. देश-कार्यकर्ताओं के हित में जो सर्वश्रेष्ठ होगा हमसब मिलकर करेंगे.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com