उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की कन्नौज सीट पर इस बार दिलचस्प चुनावी लड़ाई है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चौथी बार यहां से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं और उनके चुनाव में उतरने से कन्नौज सीट हाई प्रोफाइल हो गई है. उन्हें चुनौती दे रहे हैं बीजेपी के सांसद और दूसरी बार उम्मीदवार बने सुब्रत पाठक जिन्होंने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को 2019 में 12000 वोट से चुनाव हराया था. बसपा के अकेले चुनाव लड़ने से इस बार कन्नौज में मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है और मुस्लिम और दलित वोटो के बंटने की आंशका है.
कन्नौज की जनता का मिलेगा समर्थन: अखिलेश यादव
NDTV को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अखिलेश यादव ने कहा कि उन्होंने कन्नौज में ही राजनीति की ABCD सीखी. अखिलेश ने दावा कि उनके सांसद रहते यहां विकास की कई योजनाएं लागू की गई और उन्हें इस बार फिर जनता का समर्थन मिलेगा. 2024 के चुनाव 2019 के चुनाव से कैसे अलग है के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि मैं इंडिया गठबंधन इसलिए बनाया कि देश में जनता बदलाव चाहती है. मैंने बसपा के साथ गठबंधन किया जिससे कि बहुजन समाज हमारे साथ आए. आज उससे भी बड़ी लड़ाई है. संविधान को खतरा है संविधान जो हमें अधिकार देता है. BJP आज संविधान को बदलना चाहती है.अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी 400 सीट चाहती है जिससे कि वह संविधान को बदल सके.
बीजेपी नेता सुब्रत पाठक ने क्या कहा?
बीजेपी नेता सुब्रत पाठक ने कहा कि नाम बड़े और दर्शन छोटे! उनके पिताजी बड़े आदमी थे. इसमें मेरा क्या कसूर की मेरे पिताजी मुलायम सिंह यादव नहीं बल्कि कन्नौज के एक साधारण व्यक्ति थे. पिछली बार सपा और बसपा के साथ आने से सपा का सवा लाख वोट बढ़ गया था. इस बार सपा और कांग्रेस के साथ आने से सपा का कन्नौज में 50,000 वोट घट गया है.
कन्नौज सीट का क्या है समीकरण?
कन्नौज सीट पर करीब 3 से 3.25 लाख दलित वोटर हैं जबकि 2.75 लाख मुस्लिम मतदाता है. बसपा ने इस बार एक मुस्लिम उम्मीदवार उतारा है. इमरान बिन जफ़र बीएसपी की तरफ से मैदान में हैं. बसपा द्वारा मुस्लिम उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारने से मुस्लिम वोट कुछ बाटेंगे, साथ ही दलित वोट भी बटेगा. इस बार चुनाव में अखिलेश यादव की साख दांव पर है.देखना महत्वपूर्ण होगा कि इस बार कन्नौज की जनता का समर्थन किसे मिलता है.
ये भी पढ़ें-:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं