काम्या कार्तिकेयन (Kamya Kartikeyan) उत्तरी अमेरिका की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट डेनाली ( Mount Denali) को फतह करने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय बन गई हैं. सोमवार को रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) की एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है. माउंट डेनाली की ऊंचाई 20,310 फुट है.
मुंबई में नेवी चिल्ड्रन स्कूल (एनसीएस) की कक्षा 10 की छात्रा और नौसेना के कमांडर एस. कार्तिकेयन की बेटी काम्या ने 27 जून को तिरंगे और नौसेना के ध्वज को माउंट डेनाली के शिखर पर गाड़कर यह उपलब्धि हासिल करने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय होने का गौरव हासिल किया.
सुदूर अलास्का में स्थित माउंट डेनाली उत्तरी अमेरिका में सबसे ऊंची चोटी है और चढ़ाई के मामले में शायद सात पर्वतों में सबसे कठिन है.
विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस चढ़ाई के साथ उन्होंने सभी सात महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों पर चढ़ने और दोनों ध्रुवों पर स्कीइंग के अपने रास्ते में पांचवां मील का पत्थर पार कर लिया है.
ये भी पढ़ेंः
* MP: सरपंच के चुनाव में 'मृत' व्यक्ति की जीत के बाद अधिकारी असमंजस में, चुनाव आयोग से मांगी राय
* गोरी नागोरी को जब आई 'साजन' की याद तो सलमान खान के गाने पर यूं किया शानदार डांस, जीता फैन्स का दिल
* Video: राहुल गांधी ने बच्ची के साथ खिंचवाई सेल्फी, चॉकलेट भी की ऑफर
केरल : राहुल गांधी ने बीजेपी, आरएसएस पर लोगों की आवाज दबाने का आरोप लगाया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं