विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2014

ज्योति हत्याकांड : पीयूष की महिला मित्र छह घंटे के पुलिस रिमांड पर

ज्योति हत्याकांड : पीयूष की महिला मित्र छह घंटे के पुलिस रिमांड पर
कानपुर:

ज्योति हत्याकांड में उसके पति पीयूष के साथ हत्या की साजिश में कथित रूप से शामिल उसकी महिला मित्र को आज अदालत ने दोपहर 1 बजे से शाम 7 बजे तक पुलिस रिमांड पर सौंप दिया।

इस बीच पीयूष और हत्या में कथित रूप से शामिल चार अन्य लोगों के रिमांड की अवधि आज दोपहर 12 बजे समाप्त हो गई। रिमांड के दौरान इन आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने अपराध के दौरान इस्तेमाल किया गया चाकू और मोटरसाइकिल बरामद कर ली।

कानपुर पुलिस के एसएसपी के इमैन्यूएल ने बताया कि मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने ज्योति की हत्या की साजिश में कथित रूप से शामिल महिला का छह घंटे का रिमांड पुलिस को दे दिया। इससे पूर्व पीयूष और अवधेश, सोनू, रेनू और आशीष को दिया गया 24 घंटे का रिमांड आज दोपहर 12 बजे समाप्त हो गया।

इमैन्यूएल ने बताया कि हत्याकांड की और परतें खोलने के लिए आरोपियों का नार्को और पालीग्राफ टेस्ट कराने पर भी विचार किया जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ज्योति हत्याकांड, पीयूष, कानपुर मर्डर केस, कानपुर में महिला की हत्या, Jyoti Murder Case, Piyush, Kanpur Murder Case
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com