विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2018

जस्टिस गोगोई ने की CJI दीपक मिश्रा की तारीफ, बोले - नागरिक स्वतंत्रता के मामले में उनका बहुत अधिक योगदान है

देश के मनोनीत प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने सोमवार को निवर्तमान प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की प्रशंसा करते हुये कहा कि नागरिक स्वतंत्रता के मामले में उनका बहुत अधिक योगदान रहा है.

जस्टिस गोगोई ने की CJI दीपक मिश्रा की तारीफ, बोले - नागरिक स्वतंत्रता के मामले में उनका बहुत अधिक योगदान है
नई दिल्ली: देश के मनोनीत प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने सोमवार को निवर्तमान प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की प्रशंसा करते हुये कहा कि नागरिक स्वतंत्रता के मामले में उनका बहुत अधिक योगदान रहा है और इस संबंध में उन्होंने उनके हाल के फैसलों का विशेष उल्लेख किया. न्यायमूर्ति गोगोई, जिन्हें बुधवार को प्रधान न्यायाधीश पद की शपथ दिलायी जायेगी, ने कहा कि न्यायमूर्ति मिश्रा उत्कृष्ठ न्यायाधीश हैं. 

यह भी पढ़ें: फेयरवेल भाषण में बोले CJI दीपक मिश्रा, 'जस्टिस विद इक्विटी' तभी सार्थक होगा जब हर व्यक्ति को न्याय मिलेगा

उन्होंने कहा, ‘‘यदि हम अपने सांविधानिक आदर्शो पर सही मायने में कायम करने में विफल रहे, तो हम एक दूसरे को मारते रहेंगे और नफरत करते रहेंगे.’’ न्यायमूर्ति गोगोई ने कहा कि शीर्ष अदालत के सभी न्यायाधीश प्रतिबद्ध हैं और वे सदैश प्रतिबद्ध रहेंगे. न्यायमूर्ति गोगोई ने प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा के सम्मान में आयोजित विदाई समारोह को संबोधित करते हुये कहा, ‘‘हम ऐसे समय में रह रहे हैं जिसमें हमें क्या खाना चाहिए, पहनना चाहिए, हमारी निजी जिंदगी की छोटी बातें नहीं रह गयी हैं.’’ 

VIDEO: न्यूज टाइम इंडिया : CJI पद के लिए जस्टिस गोगोई के नाम की सिफारिश
न्यायमूर्ति मिश्रा मंगलवार को प्रधान न्यायाधीश के पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com