फाइल फोटो
पटना:
बिहार में रेल मार्ग पर 28 श्रद्धालुओं की मौत के बाद अब कारणों के लेकर राज्य सरकार और रेल मंत्रालय के बीच शब्दों की जंग आरंभ हो गई है। रेल राज्यमंत्री जहां एक ओर हादसे के लिए राज्य सरकार को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहरा रही है, वहीं राज्य के मुख्यमंत्री उनके बयान की निंदा कर रही है।
हादसे पर बयान देते हुए रेल राज्यमंत्री अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह रेल मंत्रालय को बताए कि धार्मिक त्योहार के मौके पर इस इलाके में भारी भीड़ होती है। विशेष इंतजाम करवाने के लिए राज्य सरकार को रेल मंत्रालय को पूर्व में सूचित किया जाना चाहिए था। बिहार के धमाराघाट स्टेशन पर हुए रेल हादसे में 28 लोगों की मौत के लिए उन्होंने पूरी तरह से राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
पटना में रेल राज्यमंत्री के बयान के बाबत पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि रेल राज्यमंत्री का बयान बहुत ही गैर जिम्मेदराना है। उन्होंने कहा कि इस तरह की टिप्पणी कर रेल राज्यमंत्री ने अपनी स्थिति खुद हास्यास्पद कर ली है।
हादसे पर बयान देते हुए रेल राज्यमंत्री अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह रेल मंत्रालय को बताए कि धार्मिक त्योहार के मौके पर इस इलाके में भारी भीड़ होती है। विशेष इंतजाम करवाने के लिए राज्य सरकार को रेल मंत्रालय को पूर्व में सूचित किया जाना चाहिए था। बिहार के धमाराघाट स्टेशन पर हुए रेल हादसे में 28 लोगों की मौत के लिए उन्होंने पूरी तरह से राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
पटना में रेल राज्यमंत्री के बयान के बाबत पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि रेल राज्यमंत्री का बयान बहुत ही गैर जिम्मेदराना है। उन्होंने कहा कि इस तरह की टिप्पणी कर रेल राज्यमंत्री ने अपनी स्थिति खुद हास्यास्पद कर ली है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रेल राज्यमंत्री अधीर रंजन चौधरी, नीतीश कुमार, राज्यरानी एक्सप्रेस, बिहार में रेल दुर्घटना, बदलाघाट स्टेशन, खगड़िया−सहरसा रूट, ट्रेन हादसा, धमाराघाट स्टेशन, Rail Accident In Bihar, Badlaghat Railway Station, Train Accident, Rajyarani Express