विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2015

जंग ने केजरीवाल को जन्मदिन पर दी बधाई

जंग ने केजरीवाल को जन्मदिन पर दी बधाई
फाइल फोटो
नई दिल्ली: उपराज्यपाल नजीब जंग ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और गुलदस्ता भेंट किया। उपराज्यपाल के कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘उपराज्यपाल ने फोन पर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से बात की तथा सुबह उनके जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी।’

उन्होंने बताया कि जंग ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को उनके 47 वें जन्मदिवस पर पुष्पगुच्छ भी भिजवाया। जंग और केजरीवाल के बीच कृषि भूमि के सर्किल रेट बढ़ाने की अधिसूचना तथा वरिष्ठ नौकरशाहों की तैनाती सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर कई बार तीखा टकराव हो चुका है। इससे पहले आज दिन में प्रधानमंत्री ने केजरीवाल को ट्विटर के जरिये बधाई दी। मुख्यमंत्री ने भी तुरंत उनका आभार जताते हुए राष्ट्रीय राजधानी में स्थिति पर चर्चा के लिए उनसे मिलने की इच्छा जताई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नजीब जंग, उप राज्यपाल, अरविंद केजरीवाल, जन्मदिन, बधाई, LG Najeeb Jung, Delhi, Arvind Kejriwal, Birthday, Wish
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com