विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2020

CAA समर्थन रैली में बोले जेपी नड्डा- अब अभिनंदन वर्धमान भारत से ही कर सकते हैं पाकिस्तान पर हमला

जेपी नड्डा ने कहा, 'रक्षा खरीद के संबंध में किए गए कई फैसलों के तहत हमें 36 राफेल युद्धक विमान जेट्स मिले. अब हमारे अभिनंदन को पाकिस्तान नहीं जाना पड़ेगा, वह भारत से ही पाकिस्तान पर हमला कर सकते हैं.'

CAA समर्थन रैली में बोले जेपी नड्डा- अब अभिनंदन वर्धमान भारत से ही कर सकते हैं पाकिस्तान पर हमला
जेपी नड्डा की यह रैली CAA के समर्थन में थी. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने राफेल युद्धक विमानों को बेड़े में शामिल किए जाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और दिवंगत मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) को देते हुए शुक्रवार को कहा कि अब वायुसेना सीमा पार किए बिना भी पाकिस्तान को निशाना बना सकती है. वह संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के समर्थन में एक रैली को संबोधित कर रहे थे.

जेपी नड्डा ने कहा, 'रक्षा खरीद के संबंध में किए गए कई फैसलों के तहत, (रक्षा मंत्री के रूप में पर्रिकर के कार्यकाल के दौरान) हमें 36 राफेल युद्धक विमान जेट्स मिले. अब हमारे अभिनंदन को पाकिस्तान नहीं जाना पड़ेगा, वह भारत से ही पाकिस्तान पर हमला कर सकते हैं.' पिछले साल फरवरी में भारत-पाकिस्तान गतिरोध के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान पाकिस्तान में करीब 60 घंटों तक बंदी रहे थे.

CAA के समर्थन में BJP ने कोलकाता में की रैली, जेपी नड्डा ने रैली को किया संबोधित

बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि संप्रग सरकार देश के रक्षा बुनियादी ढांचे के उन्नयन में विफल रही. उन्होंने कहा, 'आज मैं पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उन्होंने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रक्षा बलों के लिए बहुत कुछ किया. संप्रग के 10 साल के कार्यकाल में हर रक्षा सौदा भ्रष्टाचार के संदेह के घेरे में था. यह हेलीकॉप्टर सौदा हो या पनडुब्बी सौदा, उसने 10 साल किसी भी खरीद सौदे पर हस्ताक्षर नहीं किए.' उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार 'वन रैंक वन पेंशन' के मुद्दे को नहीं सुलझा पाई, जिसे पर्रिकर ने सुलझा दिया था.

VIDEO: IAF स्थापना दिवस : अभिनंदन वर्धमान ने मिग दस्ते का किया नेतृत्व

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: