विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2015

जितेंद्र सिंह ने अपनी 'डिग्री' को वैध बताते हुए कहा, 'मुझे साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया'

जितेंद्र सिंह ने अपनी 'डिग्री' को वैध बताते हुए कहा, 'मुझे साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया'
जितेंद्र सिंह तोमर की फाइल फोटो
नई दिल्ली: फर्जी डिग्री मामले में दिल्ली के कानून मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले जितेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को अपनी डिग्री को वैध बताया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया है।

तोमर को नाटकीयता के बीच मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने मंगलवार देर रात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था और कहा कि वह आम आदमी पार्टी (आप) या दिल्ली सरकार की छवि खराब नहीं करना चाहते थे।

उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और इसे बुधवार को उप-राज्यपाल को नजीब जंग को भेजा जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जितेंद्र सिंह तोमर, फर्जी डिग्री मामला, जितेंद्र सिंह की फर्जी डिग्री, जितेंद्र सिंह की गिरफ्तारी, Jitendra Singh Tomar, Fake Degree Case, Jitendra Singh Fake Degree, Jitendra Singh Arrested
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com