विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2021

झारखंड में कोरोनावायरस से 10 और मरीजों की मौत, 427 नए मामले

झारखंड (Jharkhand Covid 19) में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस (Coronavirus) से 10 और लोगों की मौत हो गई.

झारखंड में कोरोनावायरस से 10 और मरीजों की मौत, 427 नए मामले
प्रदेश में कोरोना से अब तक 5021 लोगों की मौत हुई है. (फाइल फोटो)
रांची:

झारखंड (Jharkhand Covid 19) में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस (Coronavirus) से 10 और लोगों की मौत के साथ राज्य में मार्च, 2020 से प्रारंभ हुई महामारी में मृतकों की संख्या 5021 हो गई, जबकि संक्रमण के 427 नये मामले सामने आये, जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,39,930 हो गयी.

स्वास्थ्य विभाग की शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के कुल 3,39,930 संक्रमितों में से 3,27,372 मरीज अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा 7537 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है, जबकि 5021 अन्य की मौत हो चुकी है.

गौतम गंभीर फाउंडेशन को कोविड-19 दवा की अनधिकृत जमाखोरी में दोषी पाया : ड्रग कंट्रोलर ने HC को बताया

रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटों में राज्य में कुल 51,125 नमूनों की जांच की गयी, जिनमें से 427 संक्रमित पाये गये. रिपोर्ट में बताया गया कि नए संक्रमितों में रांची में 48 नये लोग कोविड-19 से संक्रमित पाये गये, वहीं पूर्वी सिंहभूम में 43 और धनबाद में 46 लोग इस वायरस से संक्रमित मिले हैं.

इसी प्रकार राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटों में दो लोगों की मौत हुई. पूर्वी सिंहभूम और सिमडेगा में दो-दो लोगों की मौत इस संक्रमण से हुई.

VIDEO: कोविड इलाज से 'प्लाज्मा थेरेपी' हटाने के क्या हैं मायने, क्यों लिया गया फैसला? जानें...

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com