विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2024

Jharkhand Elections : आज बीजेपी का घोषणापत्र जारी करेंगे अमित शाह, 3 चुनावी सभाओं को भी करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी 4 नवंबर को झारखंड का दौरा करेंगे. इसी दिन पीएम राज्य में दो रैलियों को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 5 नवंबर को जमशेदपुर में एक सार्वजनिक बैठक करेंगे.

Jharkhand Elections : आज बीजेपी का घोषणापत्र जारी करेंगे अमित शाह, 3 चुनावी सभाओं को भी करेंगे संबोधित

गृह मंत्री अमित शाह आज झारखंड में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. वह सुबह 9:30 बजे बीजेपी का घोषणापत्र जारी करेंगे और इसके बाद वह बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर 150 संकल्प जारी करेंगे. घोषणा पत्र जारी करने के बाद अमित शाह घाटशिला में पहली सभा को संबोधित करेंगे. 

इसके बाद वह दोपहर को बरकट्ठा विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वह बरकट्ठा के गेंडा हाई स्कूल में बीजेपी उम्मीदवार अमित कुमार यादव के लिए चुनाव प्रचार करते हुए सभा करेंगे. इसके बाद चतरा जिले के सिमरिया में चुनावी सभा करेंगे. यह सभा वह उम्मीदवार कुमार उज्जवल के चुनाव प्रचार के लिए करेंगे. 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी 4 नवंबर को झारखंड का दौरा करेंगे. इसी दिन पीएम राज्य में दो रैलियों को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 5 नवंबर को जमशेदपुर में एक सार्वजनिक बैठक करेंगे. इस बैठक के जरिए वह राज्य में चुनाव से पहले आम लोगों से संवाद करेंगे.

भाजपा नेताओं ने झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले होने वाली रैलियों और गृह मंत्री के कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अमित शाह झारखंड के गठन के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पार्टी के घोषणापत्र के मुख्य 25 बिंदु और बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर 150 सूत्री दस्तावेज जारी कर सकते हैं.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को यह घोषणा की कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह झारखंड में भाजपा के अभियान की शुरुआत करेंगे. उन्होंने राज्य में "डबल इंजन" सरकार का आह्वान किया और दावा किया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो)-कांग्रेस सरकार के तहत "विकास कार्य ठप हो गया है”.

बता दें कि झारखंड में विधानसभा चुनाव दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को होंगे और मतगणना 23 नवंबर को होगी. (इनपुट आईएएनएस से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com