विज्ञापन
This Article is From May 20, 2014

जीतन राम मांझी बने बिहार के नए मुख्यमंत्री, नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

जीतन राम मांझी बने बिहार के नए मुख्यमंत्री, नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
फाइल फोटो
पटना:

बिहार में जीतन राम मांझी ने नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। राज्यपाल डॉ. डी. वाई. पाटिल ने राजभवन परिसर स्थित राजेंद्र मंडप में मांझी को निवर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में प्रदेश के 32वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई।

मांझी के अलावा 17 अन्य विधायकों ने भी मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इनमें दो नए चेहरे दुलाल चंद्र गोस्वामी और विनय बिहारी (दोनों निर्दलीय विधायक) शामिल हैं।

नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद जदयू की नवगठित सरकार आगामी 23 मई को बिहार विधानसभा में विश्वास मत हासिल करेगी।

इस बीच, देश के भावी पीएम नरेंद्र मोदी और बिहार में बीजेपी के नेता सुशील कुमार मोदी ने इस अवसर पर उन्हें बधाई दी।

गौरतलब है कि आम चुनाव में अपनी पार्टी को मात्र दो सीटें मिलने से हतप्रभ नीतीश कुमार ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। जद(यू) विधायक दल ने रविवार को फिर से उन्हें ही नेता चुना, लेकिन नीतीश नहीं माने। सोमवार को दोबारा बैठक हुई, जिसमें पार्टी विधायकों ने नीतीश को ही नया नेता तय करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। नीतीश ने ही अपने करीबी मांझी का नाम अपने उत्ताधिकारी के रूप में चुना था।

नीतीश कुमार को उम्मीद है कि महादलित समुदाय से आने वाले मांझी के मुख्यमंत्री बनने से इस समुदाय का फिर से उन्हें समर्थन मिलेगा।

मांझी ने बचपन में बाल मजदूरी की, फिर कई दफ्तरों में क्लर्की करने के बाद राजनीति में आए और मंत्री बने। वह बिहार के गया जिले से आते हैं। वह गया से लोकसभा चुनाव भी लड़े थे और तीसरे स्थान पर रहे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
PM मोदी जन्मदिन विशेष: जब नरेंद्र मोदी ने मां से नजदीकियों और अपने बचपन को याद कर सबको कर दिया था भावुक
जीतन राम मांझी बने बिहार के नए मुख्यमंत्री, नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Next Article
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com