नई दिल्ली: बिहार की राजनीति में फिर कुछ 'बड़ा' होने वाला है और यह चर्चा आम है कि नीतीश कुमार महागठबंधन का दामन छोड़कर एकबार फिर NDA में आ सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि बीजेपी के लीडरशिप ने नीतीश की 'घर वापसी' को मंजूरी दे दी है. इधर, जेडीयू के बड़े नेता केसी त्यागी ने बिहार में सरकार बदलने की बात को फिलहाल नकार दिया है. साथ ही उन्होंने लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य को नसीहत भी दे डाली है.
जानकारी के अनुसार बिहार बीजेपी और जेडीयू के बड़े नेता दिल्ली की ओर रुख कर रहे हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, बिहार बीजेपी के बड़े नेता आश्विनी चौबे और CM नीतीश के करीबी और जेडीयू के बड़े नेता के.सी त्यागी एक ही फ्लाइट में सवार होकर दिल्ली आए हैं. हालांकि, के.सी त्यागी ने बिहार में किसी भी राजनीतिक परिवर्तन की बात को नकार दिया है.
#WATCH | Delhi: JD(U) leader KC Tyagi says, "INDIA gathbandhan (alliance) salamat hai... Everything is fine in the alliance..."
— ANI (@ANI) January 25, 2024
On Bihar CM & JD(U) leader Nitish Kumar's statement on dynastic politics and Rohini Acharya's tweet, he said, "Baccho ke comments par hum comment nahi… pic.twitter.com/2kipxTUxaj
रोहिणी आचार्य के ट्वीट पर केसी त्यागी ने क्या कहा?
बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार के वंशवाद की राजनीति पर दिए गए बयान और रोहिणी आचार्य के ट्वीट पर केसी त्यागी ने कहा कि बच्चों के कमेंट पर हम कमेंट नहीं करते. नीतीश कुमार की टिप्पणी न तो लालू यादव पर थी और न ही सोनिया गांधी पर, वह कर्पूरी ठाकुर की सराहना कर रहे थे." बच्चों को बड़े के बीच में नहीं आना चाहिए.
इंडिया गठबंधन सलामत है: केसी त्यागी
मीडिया से बात करते हुए जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि इंडिया गठबंधन सलामत है. महागठबंधन में भी सब कुछ ठीक है. नीतीश कुमार की 100 से अधिक लोगों से मुलाकात थी. बंगाल और पंजाब में इंडिया गठबंधन में सबकुछ ठीक है. बिहार में इंडिया गठबंधन ठीक है. जेडीयू अभी भी इंडिया गठबंध का हिस्सा है.
बता दें कि CM नीतीश कुमार पर एक्स पोस्ट के जरिए हमला करने वाली लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या को भारी पड़ा और कुछ ही देर बार CM नीतीश के सख्ती के बाद पोस्ट डिलीट करना पड़ा.
कहां फंसा है पेंच?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी अपने पास सीएम पद रखना चाहती है. नीतीश की पार्टी जेडीयू को डिप्टी सीएम पद देना चाहती है. लेकिन कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार इसपर राजी नहीं हैं. वो सीएम पद अपने पास रखना चाहते हैं. ऐसे में बीजेपी ने नीतीश कुमार को तीन विकल्प दिए हैं.
नीतीश को लालू ने किया फोन
नीतीश कुमार को पाला बदलने से मनाने के लिए इस बीच लालू यादव खुद एक्टिव हो गए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लालू ने नीतीश को फोन किया है. वहीं, कांग्रेस ने भी नीतीश कुमार से संपर्क किया है.
ये भी पढे़ं:-
BJP ने दिल्ली में रची 'बिहार चैप्टर' की पटकथा! नीतीश को मिले तीन विकल्प, किस पर बनेगी बात?
नीतीश को पाला बदलने से रोकने में जुटे लालू और कांग्रेस! क्या टूटने से बच पाएगा 'INDIA' गठबंधन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं