JD Vance India visit Live Update: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने 4 दिवसीय भारत की यात्रा के लिए सोमवार, 21 अप्रैल की सुबह नई दिल्ली पहुंचे. इसके बाद उन्होंने परिवार के साथ अक्षरधाम पहुंचकर दर्शन किए. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उन्हें एयरपोर्ट पर रिसीव किया था. यह अहम यात्रा उस समय हो रही है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी ने पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को हिला कर रखा है और चीन के साथ एक तरह का टैरिफ वॉर शुरू हो गया है. यात्रा को उसकी टाइमिंग महत्वपूर्ण बनाती है. इस समय भारत और अमेरिका, दोनों देश आर्थिक अवसरों को खोलना और द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत करना चाहते हैं. जेडी वेंस इस दौरे पर भारतीय प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और अर्थव्यवस्था, व्यापार और भूराजनीतिक (जियोपॉलिटिकल) संबंधों पर बातचीत करेंगे. भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यह यात्रा "दोनों पक्षों को द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा करने का अवसर प्रदान करेगी" और दोनों नेता "पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे."
JD Vance India Visit Live Updates: अक्षरधाम में अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस के परिवार ने क्या किया?
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के अक्षरधाम मंदिर दौरे पर अक्षरधाम मंदिर की प्रवक्ता राधिका शुक्ला ने बताया, "पूरा परिवार यहां करीब 55 मिनट तक रहा. अंदर 1 घंटे का उनका अनुभव अविस्मरणीय था. स्वागत के बाद, उन्होंने भगवान स्वामीनारायण के चरणारविंद के साथ शुरुआत की. आगे बढ़ते हुए, उन्होंने भरत उपवन का दौरा किया. उन्हें उद्यान बहुत पसंद आया. आगे जाकर उन्होंने गजेंद्र पीठ का दौरा किया. नक्काशी देखकर वे बहुत अभिभूत हुए. फिर वे ऊपर गए और दर्शन करने के बाद गर्भगृह में भगवान स्वामीनारायण की मूर्ति के पास गए. उन्होंने विश्व शांति के लिए प्रार्थना की..."
#WATCH | Delhi: On US Vice President JD Vance's visit to Akshardham Temple, Radhika Shukla, Akshardham Temple Spokesperson says, "The whole family was here for around 55 minutes. Their experience of 1 hour inside was unforgettable. After the welcome, they started with the… pic.twitter.com/Or23Eby9Fg
— ANI (@ANI) April 21, 2025
JD Vance India Visit Live Updates: अक्षरधाम में दर्शन के बाद रवाना हुए अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस और उनका परिवार
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने अपनी पत्नी उषा वेंस और बच्चों के साथ अक्षरधाम मंदिर में दर्शन किए. इसके बाद सभी अक्षरधाम से रवाना हो चुके हैं.
#WATCH | Delhi: Vice President of the United States, JD Vance, Second Lady Usha Vance, along with their children, leave from Akshardham Temple. pic.twitter.com/SLCiSoQA85
— ANI (@ANI) April 21, 2025
JD Vance India Visit Live Updates: "जेडी वेंस के दौरे के बाद भारत-अमेरिका संबंध और भी मजबूत होंगे"- अनुराग ठाकुर
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के भारत दौरे पर बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि, "...भारत की विदेश नीति के तहत पीएम मोदी ने दुनिया के देशों के साथ बेहतर रिश्ते बनाए हैं...भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. दुनिया के देशों की भारत में रुचि है. इस दौरे के बाद भारत-अमेरिका संबंध और भी मजबूत होंगे. पीएम मोदी ने हमेशा भारत की बातों को मजबूती से रखा है और भारत को मजबूत बनाया है..."
#WATCH | Patna, Bihar: On US Vice President JD Vance's visit to India, BJP MP Anurag Thakur says, "... Under India's Foreign Policy, PM Modi has created better relations with the countries of the world... India is one of the fastest-growing economies in the world. The nations of… pic.twitter.com/fJfwAYoTuw
— ANI (@ANI) April 21, 2025
JD Vance India Visit Live Updates: अक्षरधाम पहुंचें अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस और उनका परिवार
पालम एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ दर्शन के लिए अक्षरधाम मंदिर पहुंच गए हैं.
JD Vance India Visit Live Updates: अमेरिकी उपराष्ट्रपति का यह दौरा खास क्यों है?
यह अहम यात्रा उस समय हो रही है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी ने पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को हिला कर रखा है और असर भारत के शेयर मार्केट पर भी देखने को मिला है. यात्रा को उसकी टाइमिंग महत्वपूर्ण बनाती है. इस समय भारत और अमेरिका, दोनों देश आर्थिक अवसरों को खोलना और द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत करना चाहते हैं. भारत और अमेरिका एक व्यापार समझौते पर बात कर रहे हैं जो दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ा सकता है और संभावित रूप से राजनयिक संबंधों को मजबूत कर सकता है. वेंस की इस यात्रा को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन द्वारा एक महत्वपूर्ण राजनयिक मिशन के रूप में देखा जा रहा है. इस दौरे की टाइमिंग वाशिंगटन और बीजिंग के बीच तेजी से बढ़ते व्यापार युद्ध के साथ मेल खाती है, जो इस क्षेत्र में नई दिल्ली का मुख्य प्रतिद्वंद्वी है.
JD Vance India Visit Live Updates: कुछ देर में ही अक्षरधाम पहुंचेंगे अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस और उनका परिवार
अमेरिकी उपराष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद जेडी वेंस पहली बार भारत दौरे पर आए हैं. पालम एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद वो अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ दर्शन के लिए अक्षरधाम मंदिर पहुंचेंगे. जेडी वेंस के तीनों बच्चे भारतीय एथनिक ड्रेस में नजर आ रहे हैं.
JD Vance India Visit Live Updates: अमेरिकी उपराष्ट्रपति के स्वागत में कलाकारों ने किया सांस्कृतिक डांस
नई दिल्ली पहुंचने पर, जेडी वेंस और उनके परिवार का पालम हवाई अड्डे पर स्वागत किया गया. भारत की समृद्ध विरासत और आतिथ्य को दर्शाते हुए उनके स्वागत के लिए एक सांस्कृतिक परफॉरमेंस किया दिखाया गया.
#WATCH | Delhi: Vice President of the United States, JD Vance, Second Lady Usha Vance, along with their children welcomed at Palam airport.
— ANI (@ANI) April 21, 2025
Union Minister Ashwini Vaishnaw received the Vice President. pic.twitter.com/ocXCXOdmgQ
JD Vance India Visit Live Updates: अमेरिकी उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर राजधानी दिल्ली में यातायात सलाह जारी की गई है
अमेरिकी राष्ट्रपति जेडी वेंस की VIP यात्रा के लिए उच्च सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखते हुए, दिल्ली यातायात पुलिस ने यात्रियों के लिए यातायात एडवाइजरी जारी की है. सोमवार को सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक प्रमुख केंद्रीय सड़कों के आसपास सुचारू आवाजाही और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई यातायात परिवर्तन और प्रतिबंध लागू किए जाएंगे.
मोटर चालकों को एयर फोर्स रोड, थिमैया मार्ग, परेड रोड, गुरुग्राम रोड और सरदार पटेल मार्ग सहित प्रमुख मार्गों से बचने की सलाह दी गई है. इन रोड पर डायवर्जन लागू रहेगा, जैसे:
- थिमैया रोड
- कलवारी रोड
- करिअप्पा मार्ग
- गुरुग्राम रोड से राव तुला राम मार्ग
- उलान बटार रोड से राव तुला राम मार्ग
- वंदे मातरम मार्ग/साइमन बोलिवर मार्ग टी-प्वाइंट
- सरदार पटेल रोड/पंचशील मार्ग
- सरदार पटेल रोड/कौटिल्य मार्ग
11 मूर्ति से आरएमएल की ओर जाने वाले यात्रियों को धौलाकुआं फ्लाईओवर, ए आर शंकर रोड, तालकटोरा रोड और शेख मुजीब-उर-रहमान मार्ग के माध्यम से वंदे मातरम मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी जाती है.
JD Vance India visit Live: जेडी वेंस को तीनों सेना ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया
संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और सेकेंड लेडी उषा वेंस अपने बच्चों के साथ पालम हवाई अड्डे पर उतरें. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उपराष्ट्रपति की अगवानी की. यहां उन्हें तीनों सेनाओं की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
#WATCH | Delhi: Vice President of the United States, JD Vance receives ceremonial Guard of Honour as he arrives at Palam airport for his first official visit to India.
— ANI (@ANI) April 21, 2025
He will meet PM Modi later today. pic.twitter.com/Xzx8P85lvz
नई दिल्ली के पालम टेक्निकल एरिया में उतरा उपराष्ट्रपति का विमान
अमेरिकी उपराष्ट्रपति का विमान नई दिल्ली के पालम टेक्निकल एरिया में उतरा. वह दिन में बाद में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे, जिसमें प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते को जल्दी अंतिम रूप देने और भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा होने की संभावना है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर के चर्चा में शामिल होने की उम्मीद है.