विज्ञापन

रक्षा, टेक्नोलॉजी और व्यापार सहयोग बढ़ाने पर चर्चा... जानें PM मोदी और जेडी वेंस के बीच क्या-क्या हुई बात

पीएम मोदी और जेडी वेंस की मुलाकात के बाद एक बयान में कहा गया, ‘‘उन्होंने दोनों देशों के लोगों के कल्याण पर केंद्रित पारस्परिक रूप से लाभकारी भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए वार्ता में हुई महत्वपूर्ण प्रगति का स्वागत किया.’’

नई दिल्‍ली :

अमेरिका के उपराष्‍ट्रपति जेडी वेंस ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी और उपराष्ट्रपति वेंस ने द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा की और उसका सकारात्मक मूल्यांकन किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति के साथ बातचीत के बाद वेंस के लिए डिनर का आयोजन किया. अमेरिकी उपराष्‍ट्रपति जेडी वेंस के उनका परिवार भी भारत की चार दिवसीय यात्रा पर आज सुबह ही दिल्‍ली पहुंचा. 

पीएम मोदी और जेडी वेंस की मुलाकात के बाद एक बयान में कहा गया कि बैठक में प्रधानमंत्री ने फरवरी में वाशिंगटन डीसी की अपनी यात्रा और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी सार्थक चर्चा को याद किया, जिसमें भारत और अमेरिका के बीच घनिष्ठ सहयोग के लिए रोडमैप तैयार किया गया था. 

Latest and Breaking News on NDTV

व्‍यापार समझौते को लेकर भी बात हुई

बयान में कहा गया, ‘‘उन्होंने दोनों देशों के लोगों के कल्याण पर केंद्रित पारस्परिक रूप से लाभकारी भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए वार्ता में हुई महत्वपूर्ण प्रगति का स्वागत किया.''

उन्होंने ऊर्जा, रक्षा, सामरिक प्रौद्योगिकियों और अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की दिशा में जारी प्रयासों पर भी ध्यान दिया.  दोनों नेताओं ने पारस्परिक हित के विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया. साथ ही आगे बढ़ने के लिए बातचीत और कूटनीति का आह्वान किया. 

विज्ञप्ति में कहा गया कि मोदी ने वेंस को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि वह इस वर्ष के अंत में उनकी भारत यात्रा की प्रतीक्षा कर रहे हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

सपरिवार भारत की चार दिवसीय यात्रा पर हैं वेंस 

प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात के अलावा वेंस और उनके परिवार की भारत यात्रा काफी हद तक एक निजी यात्रा है. अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे डी वेंस अपने परिवार के साथ सोमवार सुबह भारत की चार दिवसीय यात्रा पर पहुंचे. 

वेंस भारतीय मूल की अपनी पत्नी उषा चिलुकुरी, अपने तीन बच्चों- इवान, विवेक, मिराबेल और अमेरिका के सरकारी अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ सुबह करीब 9:50 बजे दिल्ली पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. 

Latest and Breaking News on NDTV

अमेरिकी उपराष्ट्रपति और उनकी पत्नी का पालम एयरबेस पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वागत किया. उनकी अगवानी के दौरान कलाकारों ने पारंपरिक भारतीय नृत्य प्रस्तुत किया. 

भारतीय वेशभूषा में नजर आए बच्‍चे 

वेंस के बच्चे थोड़ी देर बाद विमान ‘एयर फोर्स टू' से बाहर निकले. वेंस के आठ वर्षीय बेटे इवान और पांच वर्षीय बेटे विवेक ने कुर्ता पायजामा पहना था, जबकि उनकी तीन वर्षीय बेटी मीराबेल चैती हरे रंग का अनारकली सूट और जैकेट पहने हुई थी. वेंस को एयरबेस पर औपचारिक ‘गार्ड ऑफ ऑनर' दिया गया. 

इसके बाद वेंस और उनके परिवार ने अक्षरधाम मंदिर और राष्ट्रीय राजधानी में जनपथ स्थित सेंट्रल कॉटेज इंडस्ट्रीज एम्पोरियम (सीसीआईई) का दौरा किया. 

पोप फ्रांसिस के निधन पर जताया दुख

वेंस ईस्टर रविवार को पोप फ्रांसिस से मुलाकात के एक दिन बाद दिल्ली पहुंचे. वेटिकन ने सोमवार को पोप के निधन की घोषणा की. 

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में, धर्मनिष्ठ कैथोलिक वेंस ने कहा कि उन्हें ईस्टर रविवार को पोप से मिलकर खुशी हुई थी. उन्होंने कहा कि वह ‘‘हालांकि, वह बहुत बीमार थे.''

वेंस ने कहा, ‘‘मुझे पोप फ्रांसिस के निधन के बारे में सूचना मिली. मेरा दिल दुनिया भर के उन लाखों ईसाइयों के लिए दुखी है जो उनसे प्यार करते थे.''

वेंस की पहली भारत यात्रा अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा भारत सहित लगभग 60 देशों के पर नए शुल्क लागू करने और फिर उसे स्थगित करने के कुछ सप्ताह बाद हो रही है. 

भारत और अमेरिका अब एक द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए बातचीत कर रहे हैं, जिससे टैरिफ (शुल्क) और बाजार पहुंच से संबंधित मुद्दों का समाधान होने की संभावना है. 

अमेरिकी उपराष्‍ट्रपति वेंस का यह रहेगा कार्यक्रम 

अमेरिकी उप राष्‍ट्रपति जेडी वेंस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद परिवार सहित विशेष विमान से जयपुर पहुंचे.जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनका शानदार स्‍वागत किया गया. इसके बाद वेंस परिवार सहित होटल रामबाग पैलेस पहुंच गए हैं. होटल के प्रेसिडेंशियल सुइट में रात्रि विश्राम करेंगे. 

अमेरिकी उपराष्ट्रपति की जयपुर यात्रा का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी हो गया है. कल सुबह 8:30 बजे आमेर के लिए रवाना होंगे. सुबह 9 से 11:30 बजे तक आमेर, पन्ना मीणा कुंड और अनोखी म्यूजियम का अवलोकन करेंगे. सुबह 11:30 बजे आमेर से रवाना होकर 12 बजे रामबाग पैलेस पहुंचने का कार्यक्रम है. दोपहर 2:45 बजे RIC में जेडी वेंस की स्पीच होगी और दोपहर 4 बजे वापस रामबाग पैलेस पहुंचेंगे. 

इसके बाद राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलने का कार्यक्रम है. शाम उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री से मुलाकात का कार्यक्रम है. 23 अप्रैल को सुबह 9 बजे विशेष विमान से जयपुर से आगरा के लिए रवाना होंगे. जेड ताजमहल भ्रमण के बाद दोपहर 1:25 बजे वापस जयपुर पहुंचेंगे. 23 अप्रैल को दोपहर 2 बजे सिटी पैलेस पहुंचने का कार्यक्रम है. उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी सिटी पैलेस में अगवानी करेंगी. यहीं पर दोपहर का भोज होगा. 24 अप्रैल को सुबह 6:30 बजे विशेष विमान से जयपुर से वॉशिंगटन डीसी के लिए रवाना होंगे. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com