केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा है कि नियामक और पायलटों को आपस में मिलजुल कर काम करना चाहिये. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा कुछ पायलटों की पुलिस में शिकायत किये जाने के बीच सिन्हा ने यह बात कही है. डीजीसीए ने जेट एयरवेज, इंडीगो, स्पाइसजेट और गो एयर के 34 पायलटों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है. यह शिकायत पायलटों द्वारा अपने व्हाट्सअप समूह में नियामक अधिकारियों के खिलाफ डाले गये‘‘अश्लील’’ संदेशों को लेकर की गई है.
शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने कल 13 पायलटों से पूछताछ की है. सिन्हा से जब इस घटनाक्रम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया. सिन्हा ने कहा, ‘‘यह वास्तव में काफी परेशानी की बात है कि इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया है, हम उम्मीद कर रहे हैं कि .. शांति से काम लिया जायेगा और मामला सुलझ जायेगा.’ उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि हमारे नियामकों और हमारे पायलटों के बीच सौहादपूर्ण और सहयोगात्मक माहौल में मिलजुलकर काम होना चाहिये.’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं