विज्ञापन
This Article is From May 15, 2011

जयललिता सोमवार को लेंगी मुख्यमंत्री पद की शपथ

चेन्नई: चुनावों में बहुमत मिलने के बाद एआईएडीएमके प्रमुख जयललिता ने तमिलनाडु के राज्यपाल एसएस बरनाला के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया। जयललिता सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी। मुख्य सचिव एस मालती ने इस आशय की घोषणा जयललिता के राज्यपाल एसएस बरनाला से मुलाकात करने और सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद की। उन्होंने कहा कि जयललिता सोमवार सवा बारह बजे यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास सेंटीनरी बिल्डिंग में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी। इससे पहले पार्टी मुख्यालय में बैठक में उन्हें नवनिर्वाचित 16 विधायकों ने विधायक दल का नेता चुना। विधायक दल का नेता चुने जाने के पत्र के साथ एआईडीएमके प्रमुख ने राज्यपाल एसएस बरनाना से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। राजभवन की विज्ञप्ति के अनुसार, बरनाला ने उन्हें जल्द से जल्द सरकार का गठन करने को कहा। इससे पहले, जयललिता 1991-96 और 2001-06 तक मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। जयललिता ने राज्य में बिजली की भारी किल्लत का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसे सभी विषयों से एक-एक करके निपटा जाएगा। उन्होंने लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए चिंतित नहीं होने का आश्वासन देते हुए राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को पटरी पर लाने का वायदा किया। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के उन्हें चाय पर दिल्ली आमंत्रित किए जाने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने केवल इतना कहा कि संप्रग अध्यक्ष ने उन्हें फोन पर बधाई दी। गौरतलब है कि तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए जयललिता के नेतृत्व वाले अन्नाद्रमुक गठबंधन ने 234 में से 200 सीट जीत ली थी, जबकि द्रमुक 23 सीटों पर सिमट गई थी। सरकार बनाने का दावा पेश करने राजभवन आने पर जयललिता ने कहा कि वह कई बार यहां आ चुकी हैं, इसलिए कोई फर्क नहीं पड़ता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विधानसभा चुनाव 2011, जयललिता, तमिलनाडु, मुख्यमंत्री, शपथ ग्रहण
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com