विज्ञापन

जया ने खोया आपा तो सेल्फी ले रहे शख्स को धकिया दिया, कंगना ने इंस्टा पर ये क्या लिख दिया!

घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चन उस व्यक्ति को धक्का देती हुईं नजर आ रही हैं.

जया ने खोया आपा तो सेल्फी ले रहे शख्स को धकिया दिया, कंगना ने इंस्टा पर ये क्या लिख दिया!
  • समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में सेल्फी लेने वाले व्यक्ति को धक्का दिया.
  • जया बच्चन के इस व्यवहार पर हिमाचल प्रदेश की भाजपा सांसद कंगना रनौत ने उन्हें सबसे बिगड़ैल महिला बताया.
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में जया बच्चन को गुस्से में व्यक्ति को रोकते हुए और धक्का देते हुए देखा गया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

अपने खराब बर्ताव के लिए जानी जाने वाली समाजवादी पार्टी की राज्‍यसभा सांसद एक बार फिर इसी वजह से चर्चा में हैं. जया बच्चन ने मंगलवार को एक बार फिर सार्वजनिक तौर पर अपना आपा खो दिया. इस बार तो उन्‍होंने हद ही पार कर दी जब दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को उन्‍होंने धक्का दे दिया. जया के बर्ताव पर हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी है. कंगना ने उन्‍हें सबसे बिगड़ैल महिला करार दिया है. 

Latest and Breaking News on NDTV

'क्‍या कर रहे हैं आप' 

घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चन उस व्यक्ति को धक्का देती हुईं नजर आ रही हैं. उन्‍हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'क्या कर रहे हैं आप? यह क्या है?' बच्चन की साथी सांसद और शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी भी समाजवादी सांसद के पास खड़ी नजर आ रही हैं. जैसे ही बच्चन ने उस आदमी को धक्का दिया, चतुर्वेदी ने मुड़कर इधर-उधर देखा और फिर क्लब की ओर चल दीं. 

जया की पुरानी आदत 

यह पहली बार नहीं है जब जया बच्चन ने सार्वजनिक तौर पर इस तरह का बर्ताव किया है. हाल ही में, संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष बहस के दौरान, राज्यसभा सांसद ने सत्ता पक्ष के सदस्यों को उन्हें बीच में टोकने के लिए फटकार लगाई और कहा, 'या तो आप बोलें या मैं बोलूंगी.' राज्यसभा में बच्चन के बगल में प्रियंका चतुर्वेदी बैठी थीं, जिन्हें भी समाजवादी पार्टी की नेता ने हल्की-फुल्की डांट सुनाई. 

जब धनखड़ से भिड़ गईं 

पिछले साल जुलाई-अगस्त में भी समाजवादी पार्टी की सांसद राज्यसभा में उस समय भड़क गई थीं, जब तत्‍कालीन सभापति जगदीप धनखड़ ने उनका परिचय 'जया अमिताभ बच्चन' के रूप में कराया था. जया बच्चन जो कि एक पॉपुलर एक्ट्रेस भी रही हैं उनकी शादी अमिताभ बच्चन से हुई है. धनखड़ ने जिस तरह से उनका परिचय कराया गया, उस पर जया ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई.  

कंगना का गुस्‍सा भड़का! 

अभिनेत्री और मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत ने जया बच्चन को ‘सबसे बिगड़ैल और विशेषाधिकार वाली महिला'कहा है. कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर किया. कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'सबसे बिगड़ैल और विशेषाधिकार प्राप्त महिला. लोग उनके नखरे/बेतुकेपन को सिर्फ इसलिए बर्दाश्त करते हैं क्योंकि वह अमिताभ बच्‍चन की पत्‍नी हैं.' कंगना ने इसी में जहां समाजवादी पार्टी की टोपी को मुर्गे की कंघी करार दे दिया तो जबकि वह खुद मुर्गे के जैसी दिखती है. कंगना ने उनके बर्ताव को शर्मनाक करार दिया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com