विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Mar 08, 2020

बेंगलुरु में ईसा मसीह की मूर्ति हटाए जाने पर जावेद अख्तर बोले- सिर शर्म से झुक गया

बेंगलुरु में ईसा मसीह की मूर्ति हटाए जाने पर मशहूर गीतकार और कवि जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि हालांकि वह ईश्वर में विश्वास नहीं करते हैं लेकिन...

Read Time: 3 mins
बेंगलुरु में ईसा मसीह की मूर्ति हटाए जाने पर जावेद अख्तर बोले- सिर शर्म से झुक गया
बेंगलुरु के पास ईसा मसीह की मूर्ति हटा दी गई है.
बेंगलुरु:

बेंगलुरु (Bengaluru) में ईसा मसीह की मूर्ति हटाए जाने पर मशहूर गीतकार और कवि जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि हालांकि वह ईश्वर में विश्वास नहीं करते हैं लेकिन फिर भी इस बात को जानने के बाद उनका सिर शर्म से झुक गया है. इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि भारत में पहला चर्च (पुर्तगाल के क्षेत्र को छोड़कर) मुगल शासक अकबर के ही शासनकाल में बनाया गया था. इस चर्च को बनाने के लिए अकबर ने अपनी मंजूरी दी थी.

जावेद अख्तर ने ट्वीट किया, 'हालांकि मैं नास्तिक हूं, फिर भी भारतीय होने के नाते मेरा सिर शर्म से झुक गया है क्योंकि बेंगलुरु के पास कर्नाटक सरकार के आदेश के बाद यीशु की एक मूर्ति को पुलिस ने क्रेन से हटा दिया.' एक अन्य ट्वीट में वह लिखते हैं, 'भारत में पहला चर्च (पुर्तगाल के क्षेत्र को छोड़कर) अकबर के शासनकाल में उनकी इजाजत और शुभकामनाओं के साथ आगरा में बनाया गया था.'

बताते चलें कि बीते शुक्रवार को बेंगलुरु से करीब 40 किलोमीटर दूर देवनाहल्ली शहर में ईसा मसीह की प्रतिमा और 14 क्रॉस स्टेशनों को बगैर नुकसान पहुंचाए क्रेन की मदद से हटाया गया और इन्हें चर्च प्राधिकारण को सौंप दिया गया. चर्च प्राधिकरण के प्रवक्ता जे.ए. कंथराज ने इसकी निंदा करते हुए कहा, 'करीब 15 दिन पहले तहसीलदार (एस. अजीत कुमार राय) ने सभी समुदायों के लोगों को बुलाया था और कहा था कि धर्म परिवर्तन को लेकर शिकायतें मिल रही हैं लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था. जिस जमीन पर ईसा मसीह की प्रतिमा थी, वह जमीन सरकार ने क्रिश्चियन समुदाय को कब्रगाह के लिए अलॉट की थी.' बताते चलें कि मूर्ति हटाने से पहले जबरन धर्म परिवर्तन की अफवाहें सामने आई थीं.

VIDEO: Salim Khan और Javed Akhtar कैसे चाहते हैं 5 एकड़ जमीन का इस्तेमाल, जानें 'खबरी गर्ल' से...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
फ्रांस संसदीय चुनाव में किसी पार्टी को नहीं मिला बहुमत, लेफ्ट ने जीती सबसे ज्‍यादा सीटें
बेंगलुरु में ईसा मसीह की मूर्ति हटाए जाने पर जावेद अख्तर बोले- सिर शर्म से झुक गया
23 साल, 13 सीएम, 3 बार राष्ट्रपति शासन : झारखंड की सियासत रही 'खंड-खंड'
Next Article
23 साल, 13 सीएम, 3 बार राष्ट्रपति शासन : झारखंड की सियासत रही 'खंड-खंड'
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;