विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2022

जनशताब्दी एक्सप्रेस को तकनीकी कारणों से दो घंटे तक रोका गया, डिब्बा बदला गया

मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा कि जब ट्रेन नासिक जिले के मनमाड स्टेशन पर पहुंची तो पाया गया कि एक बोगी का ‘एक्सेल’ गर्म होकर लाल हो गया है.

जनशताब्दी एक्सप्रेस को तकनीकी कारणों से दो घंटे तक रोका गया, डिब्बा बदला गया
मध्य रेलवे रोज़ाना मराठवाड़ा में जालना और सीएसएमटी के बीच एक जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन करता है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुंबई:

मुंबई जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच का ‘एक्सेल' (गाड़ी के दो पहियों को जोड़ने वाली छड़) बृहस्पतिवार को गर्म होकर लाल हो गया जिसके बाद अधिकारियों ने उसे करीब दो घंटे तक मनमाड स्टेशन पर रोके रखा. मध्य रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन को ‘एक्सेल' के गर्म होने को लेकर कोच को बदलने के लिए सुबह 11 बजकर पांच मिनट से दोपहर एक बजकर पांच मिनट तक रोके रखा गया.

उनके मुताबिक, बोगी के ‘एक्सेल' का तापमान बढ़ा गया और यह लाल हो गया तथा इसे ट्रेन के परिचालन के लिए सुरक्षित नहीं माना जाता है. मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा कि जब ट्रेन नासिक जिले के मनमाड स्टेशन पर पहुंची तो पाया गया कि एक बोगी का ‘एक्सेल' गर्म होकर लाल हो गया है.

उन्होंने बताया कि कोच को ट्रेन से अलग किया गया तथा उसे बदला गया. सुतार के मुताबिक, ट्रेन ने दोपहर एक बजकर करीब पांच मिनट पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस(सीएसएमटी) के लिए अपनी यात्रा फिर शुरू की.

मध्य रेलवे रोज़ाना मराठवाड़ा में जालना और सीएसएमटी के बीच एक जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन करता है. यह जालना से सुबह साढ़े आठ बजे रवाना होती है और शाम चार बजकर 20 मिनट पर सीएसएमटी पहुंचती है.

यह भी पढ़ें -
--
 "बीजेपी, कांग्रेस एक ही है ...": राहुल गांधी की यात्रा को लेकर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान
-- तुनिषा शर्मा के परिवार को मुख्यमंत्री कोष से 25 लाख रुपये देने की मांग करेंगे : केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: