जम्मू-श्रीनगर हाईवे लैंडस्लाइड (Jammu Srinagar Landslide) की वजह से फिलहाल बंद है.रामबन जिले में हुए ताजा लैंडस्लाइड के बाद रास्ता बंद हो गया है, जानकारी अधिकारियों ने दी. 270 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर कई जगहों पर भूस्खलन और पत्थर गिरने की वजह से सैकड़ों वाहन फंसे रहे, यह वही सड़क है जो, कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ती है. भारी लैंडस्लाइड की वजह से सोमवार को हाईवे बंद करना पड़ा. पिछले तीन दिनों तक सड़क को आवाजाही के लिए खोलने की कोशिश सफल नहीं हो सकी.
ये भी पढ़ें-किसानों का 'दिल्ली मार्च' 2 दिन के लिए स्थगित, प्रदर्शनकारी की मौत के बाद गुस्से में किसान और ट्रेड यूनियन
लैंडस्लाइड की वजह से हाईवे बंद
अधिकारियों ने बताया कि बनिहाल-रामबन सेक्टर में फंसे वाहनों को निकालने के लिए बुधवार दोपहर को ट्रैफिक कुछ हद तक बहाल किया गया, लेकिन किश्तवारी में हुए भारी लैंडस्लाइड की वजह से हाईवे फिर से बाधित हो गया. भारी बर्फबारी की वजह से श्रीनगर-लद्दाख मार्ग और कुपवाड़ा और गुरेज में नियंत्रण रेखा (एलओसी) क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़कों समेत कई अन्य प्रमुख सड़कों को भी बंद करना पड़ा.
जम्मू-कश्मीर ट्रैफिक पुलिस ने कहा, "किश्तवारी पथेर और बनिहाल में भारी लैंडस्लाइड और नाशरी और बनिहाल के बीच कई जगहों पर रुक-रुक कर पत्थर गिरने की वजह से जम्मू-श्रीनगर हाईवे बाधित हो गया है." पुलिस ने रास्ता साफ होने तक लोगों को राष्ट्रीय राजमार्ग-44 (एनएच-44) से यात्रा करने से बचने की सलाह दी.
#WATCH | J&K | Snow clearance operation underway from Ranga Baltal to Sonamarg by Border Roads Organisation (BRO).
— ANI (@ANI) February 21, 2024
(Video source: BRO) pic.twitter.com/ywJktAoRx4
कई इलाकों में एवलॉन्च की भी चेतावनी
प्रशासन ने कश्मीर के कई इलाकों में एवलॉन्च की चेतावनी भी जारी की है, इसके साथ ही ऊंचे इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई. बता दें कि बुधवार को हुए भीषण एवलॉन्च की वजह से सोनमर्ग क्षेत्र में सिंध नदी बाधित हो गई. रुकावट की वजह से नदी ने अपना रास्ता बदल लिया और वह उससे सटे श्रीनगर-लद्दाख मार्ग पर बहने लगी. नदी के पानी को उसके मूल मार्ग पर लाने के लिए बर्फ को हटाने के लिए मशीनों का सहारा लिया गया.
जम्मू-कश्मीर ट्रैफिक एडवाइजरी
पुलिस ने कहा कि लोगों को ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट्स से सड़क की स्थिति की जानकारी लेने के बाद ही एनएच-44 पर यात्रा करनी चाहिए. रास्ते की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए कई नंबर्स जारी किए गए हैं. इन नंबर्स पर कॉल कर सड़क की स्थिति के बारे में जाना जा सकता है.
जम्मू- 0191-2459048, 0191-2740550, 9419147732
श्रीनगर- 0194-2450022, 0194-2485396, 18001807091
रामबन-9419993745, 18001807043
उधमपुर-8491928625
सिंथन रोड की स्थिति जानने के लिए पीसीआर किश्तवाड़-9906154100
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं