विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 22, 2023

जम्‍मू-कश्‍मीर : उरी में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की बड़ी कोशिश की नाकाम, हथियारों का जखीरा बरामद

सुरक्षाबलों ने बताया कि मौके से युद्ध जैसे भारी हथियार बरामद हुए हैं. इनमें दो एके श्रृंखला की राइफलें, छह पिस्तौल, चार चीनी ग्रेनेड, कंबल और खून से सने दो बैग भी बरामद हुए हैं.

Read Time: 3 mins
जम्‍मू-कश्‍मीर : उरी में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की बड़ी कोशिश की नाकाम, हथियारों का जखीरा बरामद
सुरक्षा बलों ने बताया कि मौके से भारी संख्‍या में हथियार बरामद किये गए हैं.
नई दिल्‍ली :

जम्मू-कश्मीर के बारामूला के उरी सेक्टर में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है. खुफिया एजेंसियों और जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) को नियंत्रण रेखा के पार से भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों (Terrorists) द्वारा उरी सेक्टर में संभावित घुसपैठ का इनपुट मिला था. नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों और सुरक्षा एजेंसियों के बीच गोलीबारी भी हुई. मौके पर से खून से सने बैग के साथ काफी संख्‍या में हथियार बरामद हुए हैं.  

सुरक्षा बलों के मुताबिक, 21 अक्‍टूबर को लगातार बारिश और खराब दृश्यता का फायदा उठाकर हथियारों से लैस आतंकियों ने घुसपैठ का प्रयास किया. दोपहर करीब 3 बजे सतर्क सैनिकों ने उन्‍हें ललकारा और जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई. उन्‍होंने बताया कि दो आतंकवादी मारे गए हैं, शेष आतंकवादी अपने मृत साथियों के शवों को लेकर मौके से भाग निकले. 

सुरक्षाबलों ने बताया कि रविवार को घटनास्थल की तलाशी ली गई. मौके से युद्ध जैसे भारी हथियार बरामद हुए हैं. इनमें दो एके श्रृंखला की राइफलें, छह पिस्तौल, चार चीनी ग्रेनेड, कंबल और खून से सने दो बैग भी बरामद हुए हैं. साथ ही पाकिस्तानी और भारतीय नोट, पाकिस्तानी दवाएं और खाने-पीने का सामान भी मिला है. 

उन्‍होंने बताया कि खून से सने दो बैगों की बरामदगी इस बात की पुष्टि करती है कि कम से कम दो आतंकवादी गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिससे उन्हें अपना वजन कम करने और एलओसी के पार भागने के लिए मजबूर होना पड़ा. खराब मौसम के कारण तलाशी अभियान रोक दिया गया है, जो मौसम खुलने पर फिर से शुरू होगा. 

ये भी पढ़ें :

* जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में 50 परिवार भारतीय सेना की मदद से सशक्त हुए
* जम्मू में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, सुरक्षा बल के दो जवान घायल
* शोपियां एनकाउंटर: कश्मीरी पंडित की हत्या में शामिल दो आतंकी ढ़ेर, हथियार-गोला बारूद बरामद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
अब भी पूछेंगे युवा क्यों छोड़ते हैं देश... : NEET-PG एग्जाम पोस्टपोन होने पर छलका छात्रा का दर्द, बयां की आपबीती
जम्‍मू-कश्‍मीर : उरी में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की बड़ी कोशिश की नाकाम, हथियारों का जखीरा बरामद
CSIR-UGC-NET की परीक्षा भी हुई स्थगित, NTA ने संसाधनों की कमी का दिया हवाला
Next Article
CSIR-UGC-NET की परीक्षा भी हुई स्थगित, NTA ने संसाधनों की कमी का दिया हवाला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;