विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2020

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने चार आंतकियों को किया ढेर, हथियार समेत अन्य चीजें बरामद

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के मंज़गाम में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में चार आतंकियों का सफाया.

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने चार आंतकियों को किया ढेर, हथियार समेत अन्य चीजें बरामद
जम्मू-कश्मीर में आंतकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुलगाम जिले के मंज़गाम में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) हुई. सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में चारों आतंकियों को मार गिराया है. सुरक्षा बलों को इस इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के सफाये के लिए अभियान चलाया. जिसके बाद, इलाके की घेराबंदी की गई और दोनों तरफ से फायरिंग हुई. सुरक्षाबलों ने आखिर में चारों आंतकियों को ढेर कर दिया.  

जम्मू-कश्मीर पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने आज सुबह अभियान चलाया. यह अभियान विश्वसनीय पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के आधार चलाया है. इस मुठभे़ड़ में चार आतंकियों को मार गिराया गया है. उन्होंने कहा कि घटना स्थल से हथियार समेत अन्य चीजें बरामद की गई है.

पुलिस ने कहा कि मारे गए आतंकी हाल में कुलगाम में तीन लोगों की हत्या में शामिल थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com