विज्ञापन
This Article is From May 03, 2015

जम्मू : रेप की शिकार सात साल की बच्ची अस्पताल में लड़ रही है जिंदगी की जंग

जम्मू : रेप की शिकार सात साल की बच्ची अस्पताल में लड़ रही है जिंदगी की जंग
जम्मू: जम्मू में एक युवक ने सात साल की बच्ची का घर से अपहरण कर उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया। फिलहाल यह बच्ची एक स्थानीय अस्पताल में अपनी ज़िंदगी और मौत के बीच की जंग लड़ रही है।

पुलिस ने रविवार को बताया कि आरोपी की पहचान जम्मू जिले के दोमाना इलाका निवासी सोहन लाल (23 साल) के रूप में हुई है। शनिवार को बच्ची जब दुकान से कुछ खरीदने गई थी उसी दौरान सोहन लाल ने उसका अपहरण कर लिया था।

पुलिस ने बताया, सोहन लाल बच्ची को किसी नियत स्थान पर ले गया और वहां उसके साथ बलात्कार किया। आरोपी ने घटना के बारे में किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी बच्ची को दी। बच्ची ने घटना के बारे में अपने परिजनों को बताया और उन्होंने पुलिस में शिकायत की।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्ची के मेडिकल परीक्षण में बलात्कार की पुष्टि हो गई है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

अधिकारी ने बताया, 'बच्ची को गंभीर अंदरूनी चोटें आई हैं, उसके अंदरूनी अंग बुरी तरह घायल हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू में बलात्कार, 7 साल की बच्ची से रेप, जम्मू, Jammu, Jammu Rape Case, 7 Year Old Girl Rape Case, बच्ची से बलात्कार, Rape With Child
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com