
India-China border dispute: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) पर चीन नीति को लेकर निशाना साधा है. रमेश ने एक ट्वीट करके सीमा पर चीनी 'अतिक्रमण' मामले में चुप्पी तोड़कर देश को वास्तविकता से अवगत कराने का अनुरोध प्रधानमंत्री मोदी से किया है. जयराम ने अपने ट्वीट में लिखा, "चीन के साथ PM की DDLJ नीति! Deny - चीन ने हमारी भूमि पर कब्जा किया। PM ने इंकार किया. Distract - चीनी घुसपैठ पर रक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट हटवाई. Lie - "न कोई हमारी सीमा में घुसा है...", सबसे बड़ा झूठ. Justify - प्रतिकार की जगह व्यापार को बढ़ावा दिया. " अपने इस ट्वीट में उन्होंने हैशटैग (#) 'PM चीन पर चुप्पी तोड़ो' का इस्तेमाल किया है.
चीन के साथ PM की DDLJ नीति!
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) July 11, 2022
Deny - चीन ने हमारी भूमि पर कब्जा किया। PM ने इंकार किया।
Distract - चीनी घुसपैठ पर रक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट हटवाई।
Lie - "न कोई हमारी सीमा में घुसा है...", सबसे बड़ा झूठ।
Justify - प्रतिकार की जगह व्यापार को बढ़ावा दिया।#PMचीन_पर_चुप्पी_तोड़ो https://t.co/4NEQ3cO3cT
गौरतलब है कि जयराम रमेश का यह ट्वीट ऐसे समय आया है जब हाल ही में एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि पिछले महीने जून के आखिरी हफ्ते में चीनी वायुसेना का एक फाइटर जेट उड़ते हुए पूर्वी लद्दाख सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा के बिल्कुल करीब आ गया था. इसके बाद भारतीय वायुसेना ने तुरंत स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत प्रतिक्रिया में कार्रवाई की. न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि यह घटना जून के आखिरी हफ्ते में एक दिन सुबह 4 बजे की है. यह एयरक्राफ्ट LAC के करीबी सीमा में उड़ रहा था तो इसे जमीन पर मौजूद कुछ लोगों ने भी देखा और इसे सीमा क्षेत्र में तैनात किए गए स्वदेशी रडार पर भी दर्ज किया गया.
चीन ने भारतीय सीमाक्षेत्र के पास होतान और गार गुनसा जैसे बड़े एयरफील्ड में कई पोजीशनों पर बड़ी संख्या में फाइटर जेट और मानवरहित एयरक्राफ्ट तैनात कर रखे हैं. पिछले दो सालों में इनकी संख्या में इजाफा हुआ है. 2020 में ऐसी ही स्थिति थी, जब चीन की सेना ने भारत के पूर्वी लद्दाख की सीमा में तैनात भारतीय सेना की पोजीशनों की तरफ बड़ी संख्या में अपने जवान भेजे थे. इसके बाद इस इलाके में कई झड़पें और हाथापाई तक की घटनाएं हुई थीं.
* भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को SC से बड़ा झटका, अवमानना केस में 4 महीने की जेल, जुर्माना भी
* "बादल फटने की घटना के बाद रुकी अमरनाथ यात्रा नुनवान-पहलगाम बेस कैंप से फिर शुरू
* कोरोनावायरस अपडेट : देश में कोविड-19 से संक्रमित 16,678 नए मरीज मिले
महाराष्ट्र विधायकों की अयोग्यता का मामला: SC का तुरंत सुनवाई से इनकार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं