जयराम रमेश ने की भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ, PM के दक्षिण राज्यों के दौरे पर कसे तंज

इससे पहले जयराम रमेश ने कहा कि उनकी पार्टी एकता के लिए खड़ी है, जबकि भाजपा (BJP) एकरूपता में विश्वास करती है. उनकी भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) मन की बात (Mann Ki Baat) नहीं है बल्कि लोगों की चिंताओं को उजागर करना है.

जयराम रमेश ने की भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ, PM के दक्षिण राज्यों के दौरे पर कसे तंज

जयराम रमेश का दावा- कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का दिख रहा है असर.

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) में बीजेपी के खिलाफ देश को एकजुट करने के उद्देश्य से कांग्रेस (Congress) ने 7 सितंबर को भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) शुरू की थी. इसके तहत राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कांग्रेस नेताओं के साथ पैदल चलते हुए लोगों से मिल रहे हैं और उनकी राय जान रहे हैं. आज इस यात्रा का 66वां दिन है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी शुक्रवार से 4 दक्षिण राज्यों की दो दिन के दौरे पर निकले हैं. इसे लेकर कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है.

जयराम रमेश ने भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ करते हुए शुक्रवार को ट्वीट किया, '#BharatJodoYatra का असर पहले से ही महसूस किया जा रहा है. पीएम अब 4 दक्षिण भारतीय राज्यों की 2 दिवसीय यात्रा पर हैं, जहां से भारत जोड़ो यात्रा हो चुकी है. कैमरा-जीवी के लिए निस्संदेह बड़े फोटो-ऑप होंगे. लेकिन कोई भी हरकत लोगों के साथ चलने और सुनने से जुड़ाव की बराबरी नहीं कर सकती.'

कांग्रेस पार्टी की योजना के अनुसार 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा अगले 150 दिनों में देश के 12 राज्यों और दो केंद्र-शासित प्रदेशों से गुज़र कर 3,570 किलोमीटर का सफर तय कर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में समाप्त होगी.

इससे पहले जयराम रमेश ने कहा कि उनकी पार्टी एकता के लिए खड़ी है, जबकि भाजपा (BJP) एकरूपता में विश्वास करती है. उनकी भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) मन की बात (Mann Ki Baat) नहीं है बल्कि लोगों की चिंताओं को उजागर करना है.

एक संवाददाता सम्मेलन में जयराम रमेश ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा अनेकता में एकता में विश्वास नहीं करते हैं, जिसका भारत एक उदाहरण है. कांग्रेस के आलोचक भी यात्रा में हिस्सा ले रहे हैं, क्योंकि यह एकमात्र पार्टी है जो सत्तारूढ़ भाजपा को टक्कर दे सकती है. इसने पार्टी संगठन को फिर से सक्रिय कर दिया है.

उधर, गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण भारतीय राज्यों के दौरे पर रहेंगे. इसके तहत वह शुक्रवार को दो दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे और कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना पहुंचेंगे. खबर है कि पीएम इन चारों राज्यों के 25 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे. 

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'अगले 2 दिनों में, मैं भारत के विकास पथ को मजबूत करने के मकसद से विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए दक्षिण में 4 राज्यों- कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के दौरे पर रहूंगा.'

ये भी पढ़ें:-

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का 65वां दिन, राहुल गांधी के कदम से कदम मिलाते दिखेंगे आदित्य ठाकरे

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

"राहुल गांधी दौड़ रहे हैं, जल्द ही हमारी किस्मत भी दौड़ेगी", भारत जोड़ो यात्रा पर बोले जयंत पाटिल