दिल्ली की एक कोर्ट ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की यूएई, नेपाल और फ्रांस की अर्जेंट यात्रा के लिए पासपोर्ट जारी करने संबंधी आवेदन पर प्रवर्तन निदेशालय (ED)से जवाब मांगा है. जैकलीन ने दिल्ली की एक अदालत में अर्जी दाखिल कर विदेश टूर पर जाना की इजाजत मांगी है. प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के सूत्रों के अनुसार जैकलीन फर्नांडिस ने तुरंत 15 दिन के विदेश टूर पर जाने की अनुमति मांगी है. जैकलीन ने कोर्ट में हवाला दिया है कि उन्हें साल 2022 IIFA वीकेंड अवार्ड समारोह में अबू धाबी में शिरकत करना है. साथ ही कुछ फ़िल्म इवेंट प्रेस कांफ्रेंस करनी है. ऐसे में उन्हें देश से बाहर जाने की अनुमति दी जाए.
कोर्ट में लगाई अपनी अर्जी में जैकलीन ने कहा है कि उन्हें तुरंत अबू धाबी (UAE), नेपाल और फ्रांस जाना की परमिशन दी जाए. वहीं पटियाला हाउस कोर्ट में जैकलीन की अर्जी पर 18 मई को सुनवाई की जानी है.
दरअसल देश के सबसे बड़े जालसाज सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ की वसूली के मामले में जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ भी जांच की जा रही है. प्रवर्तन निर्देशलाय ने जैकलीन के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया है. लुक आउट सर्कुलर (LOC) को बन्द करने के लिए जैकलीन ने अब कोर्ट का रुख किया है. बता दें इसके पहले बिना इजाजत जैकलीन विदेश जाते वक्त मुम्बई एयरपोर्ट पर हिरासत में ली गई थी.
7 करोड़ रुपये की संपत्ति की ज़ब्त
हाल में जैकलीन फर्नांडिस की करीब 7 करोड़ की FD को ED ने जब्त भी की थी. सुकेश चंद्रशेखर उगाही मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने नोरा फतेही, जैकलीन समेत सहित कई फिल्म अभिनेत्रियों से पूछताछ की है. नोरा फतेही को Enforcement Directorate ने अपना गवाह बना लिया. वहीं जैकलीन को इस मामले में क्लीन चिट नहीं दी गई है.
VIDEO: "कोई नया केस दर्ज करना ठीक नहीं होगा": राजद्रोह केस पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं