विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2017

जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में सेना का जवान AK47 राइफल लेकर फरार, तलाश जारी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक- जवान बुधवार रात को भागा है. आशंका है कि इसने शायद कोई आतंकी संगठन ज्वाइन कर लिया हो.

जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में सेना का जवान AK47 राइफल लेकर फरार, तलाश जारी
सेना का जवान राइफल के साथ गायब
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सेना का जवान AK47 राइफल लेकर फरार हो गया है. भागने वाले जवान का नाम जहूर है. जवान के किसी आतंकी संगठन से जुड़े होने की संभावना है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक- जवान बुधवार रात को भागा है. आशंका है कि इसने शायद कोई आतंकी संगठन ज्वाइन कर लिया हो. पुलिस के कई जवान ऐसे हथियार लेकर भागे हैं और आतंकी संगठन में शामिल हो गए हैं, लेकिन सेना के जवान के बारे में ऐसी बातें कम ही सुनने को मिली हैं. अगर ऐसा हुआ तो सेना के लिए खतरा बढ़ सकता है. वह कई सारी जानकारी आतंकियों को दे सकता है.

अधिकारियों ने बताया कि अलर्ट जारी कर दिया गया है और सुरक्षाबलों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है क्योंकि यह जवान आतंकवादी संगठनों में शामिल हो सकता है.

पिछले महीने जम्मू-कश्मीर में चार राइफलों के साथ फरार हुआ कांस्टेबल आतंकवादी हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया था. दक्षिण कश्मीर के शोपियां निवासी कांस्टेबल सईद नावीद मुस्ताक बडगाम के भारतीय खाद्य निगम के गार्ड रूम से चार सेल्फ लोडिंग राइफल्स लेकर फरार हो गया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com