आज 2 अक्टूबर है और पूरा देश महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi) को उनकी 151वीं जयंती पर याद कर रहा है. गांधी जयंती(Gandhi Jayanti) के मौके पर पूरा देश महात्मा गांधी को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें याद किया. वहीं, आईटीबीपी (ITBP) के जवानों ने भी एक खास अंदाज़ में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी है. आईटीबीपी के जवानों ने दिल्ली में गांधी स्मृति पर बैंड पर रघुपति राघव राजा राम की धुन बजाकर महात्मा गांधी को याद किया.
आप भी देखें वीडियो-
#WATCH Delhi: Indo-Tibetan Border Police (ITBP) band plays 'Raghupati Raghav Raja Ram' at Gandhi Smriti, as a tribute to #MahatmaGandhi on his birth anniversary today. (Video source: ITBP) pic.twitter.com/FZHGB8k7no
— ANI (@ANI) October 2, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं