विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2023

ITBP ने कल छत्तीसगढ़ में 'अखिल भारतीय सीएपीएफ वृक्षारोपण अभियान' किया आयोजित

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) हरित राष्ट्र के अभियान के तहत पिछले कुछ महीनों के दौरान लाखों पेड़ लगा रहे हैं. यह अभियान पहली बार 12 जुलाई, 2020 को माननीय केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा शुरू किया गया था.

ITBP ने कल छत्तीसगढ़ में 'अखिल भारतीय सीएपीएफ वृक्षारोपण अभियान' किया आयोजित
कल देश भर में सीएपीएफ द्वारा 11 लाख से अधिक पौधे लगाए गए.
नई दिल्ली:

केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा शुक्रवार को अखिल भारतीय सीएपीएफ वृक्षारोपण अभियान के तहत चार करोड़वें पौधे के रोपण के अवसर पर एक विशेष एक दिवसीय वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया. इसके तहत भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) बल ने छत्तीसगढ़ के चरम वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) प्रभावित क्षेत्रों में एक दिवसीय मेगा वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया.

कल ITBP जवानों द्वारा 20,000 से अधिक पौधे लगाए गए

आईटीबीपी स्थानीय आबादी के सहयोग से राज्य के राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, नारायणपुर और कोंडागांव जिलों में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर रही है. छत्तीसगढ़ में दिन के दौरान आईटीबीपी इकाइयों द्वारा 20,000 से अधिक पौधे लगाए गए हैं. कल देश भर में सीएपीएफ द्वारा 11 लाख से अधिक पौधे लगाए गए.

cqfkfkag

अमित शाह ने चार करोड़वां पौधारोपण किया 

छत्तीसगढ़ के दूरदराज के वामपंथी वामपंथी प्रभावित क्षेत्रों में स्थित आईटीबीपी के विभिन्न कंपनी ऑपरेटिंग बेस (सीओबी) भी अन्य प्रतिभागियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रेटर नोएडा के कार्यक्रम स्थल से जुड़े, जहां माननीय केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह मौजूद थे. उनके द्वारा अखिल भारतीय सीएपीएफ वृक्षारोपण अभियान का चार करोड़वां पौधारोपण किया गया.

CAPF के 10 लाख जवानों ने बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किए

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) हरित राष्ट्र के अभियान के तहत पिछले कुछ महीनों के दौरान लाखों पेड़ लगा रहे हैं. यह अभियान पहली बार 12 जुलाई, 2020 को माननीय केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा शुरू किया गया था. तब से, सीएपीएफ के जवान लद्दाख से कन्याकुमारी तक और भुज से अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी सिरे तक विभिन्न प्रकार के पौधे लगा रहे हैं. सभी सीएपीएफ के दस लाख जवानों ने, चार वर्षों की अवधि में, सामुदायिक वृक्षारोपण अभियान के रूप में नागरिक समाज, शिक्षाविदों और स्कूली बच्चों सहित बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान किए हैं .

cid5jkk8

पिछले तीन वर्षों से देश भर में नियमित वृक्षारोपण

सीएपीएफ - केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), असम राइफल्स (एआर), और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) आदि पिछले तीन वर्षों से देश भर में नियमित रूप से वृक्षारोपण कर रहे हैं.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com