शिरडी:
इटली की एक महिला ने महाराष्ट्र स्थित शिरडी के साईंबाबा मंदिर में करीब 28 लाख रुपए की कीमत का सोने का मुकुट दान किया है. श्री साई बाबा संस्थान के न्यासी सचिन तांबे ने बताया कि सेलिनी डोलोरास उर्फ साई दुर्गा ने 855 ग्राम वजन वाला रत्न जड़ित सोने का मुकुट दान किया है. तांबे ने बताया कि महिला पिछले नौ सालों से साईं बाबा की अनन्य भक्त है और हर महीने शिरडी आती है. उन्होंने बताया कि इससे पहले सेलिनी ने सोने में मढ़े दो रद्राक्ष दान में दिए थे जिनकी कीमत करीब 25 लाख रुपए थी. इतालवी महिला ने कहा कि वह इटली में साईं बाबा का भव्य मंदिर बनवाना चाहती हैं. उन्होंने बाबा के आशीर्वाद के लिए प्रस्तावित मंदिर का नक्शा साईं बाबा की प्रतिमा के चरणों में रखा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शिरडी मंदिर, इटली की महिला, शिरडी साईं बाबा मंदिर, Shirdi Sai Baba, Italian Woman, Shirdi Sai Baba Temple