डोलो 650 बनाने वाली कंपनी पर आईटी का छापा
नई दिल्ली:
डोलो 650 टैबलेट बनाने वाली माइक्रो लैब्स कंपनी पर बुधवार को इनकम टैक्स ने छापेमारी की है. विभाग ने दिल्ली, बेंगलुरु समेत कंपनी के कुल 40 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की है. माइक्रो लैब्स कंपनी पर टैक्स चोरी का आरोप है. इस कंपनी ने बीते दो साल जब देश में लॉकडाउन लगा था, के दौरान डोलो 650 टैबलेट की सबसे ज्यादा बिक्री की है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने कोविड के दौरान पूरे देश में डोलो 650 की कुल 350 करोड़ टैबलेट बेची थी, जिससे कंपनी को 400 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. इनकम टैक्स विभाग ने कंपनी पर टैक्स चोरी के आरोपों के बीच सीएमडी दिलीप सुराना और डायरेक्टर आनंद सुराना के कई ठिकानों पर भी छापेमारी की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं