विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2022

'परिवारवाद का एक दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण बन गया है', बीजेपी ने तेलंगाना को लेकर दिया बयान

हैदराबाद में चल रहे बीजेपी की बैठक में पार्टी की तरफ से कहा गया है कि टीआरएस ‘भ्रष्टाचार का प्रतीक’है पार्टी नेता पीयूष गोयल ने राज्य सरकार को ‘परिवारवाद का दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण’ करार दिया और दावा किया कि आने वाले दिनों में तेलंगाना में निश्चित तौर पर बदलाव होगा.

'परिवारवाद का एक दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण बन गया है', बीजेपी ने तेलंगाना को लेकर दिया बयान
नई दिल्ली:

हैदराबाद में चल रहे बीजेपी की बैठक में पार्टी की तरफ से कहा गया है कि टीआरएस ‘भ्रष्टाचार का प्रतीक'है पार्टी नेता पीयूष गोयल ने राज्य सरकार को ‘परिवारवाद का दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण' करार दिया और दावा किया कि आने वाले दिनों में तेलंगाना में निश्चित तौर पर बदलाव होगा. बीजेपी की तरफ से कहा गया है कि पार्टी ने तेलंगाना के गठन में बड़ी भूमिका निभाई. पानी, निवेश और रोज़गार इस राज्य के गठन के समय प्रमुख विषय थे. जो सरकार इन वादों को लेकर यहां चुनी गई थी उससे आज लोग पूरी तरह से दुखी हो गए हैं. बड़ी योजनाओं में भ्रष्टाचार के कांड दिखते हैं. शोषित वंचित लोगों तक मिलने वाली सहायता में सरकार ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है.

गोयल ने कहा कि आर्थिक और सामाजिक दृष्टिकोण ही नहीं हर प्रकार से तेलंगाना के लोगों की तकलीफ बढ़ती जा रही है, जबकि जब यह राज्य बना था तब उसमें अपार संभावनाएं थीं, उन्होंने कहा, ‘‘एक अच्छी सरकार होती तो तेलंगाना देश का नंबर वन राज्य बन सकता था, लेकिन विगत आठ वर्षों में टीआरएस की सरकार ने लोगों की उम्मीदों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है,'' उन्होंने कहा, ‘‘टीआरएस भ्रष्टाचार का प्रतीक बन गई है आज, तेलंगाना की सरकार को एक ही परिवार चला रहा है, परिवारवाद के एक दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण के रूप में आज तेलंगाना उभरा है,''

उन्होंने दावा किया कि तेलंगाना का किसान हो या दलित हो या शोषित-वंचित वर्ग हो या फिर युवा व महिलाएं, सभी इस सरकार से दुखी हैं, उन्होंने कहा कि जब यह राज्य बना था तब लोगों के समक्ष पानी, पर्याप्त मात्रा में निवेश और रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के तीन प्रमुख विषय थे, उन्होंने कहा कि इन्हीं विषयों पर जनता को आश्वासन देकर टीआरएस सत्ता में आई, लेकिन पिछले आठ वर्षों में जनता को निराशा ही हाथ लगी है,

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘विगत आठ वर्षों में केंद्र सरकार से बड़े पैमाने पर योजनाएं आईं, पैसे आए, लेकिन उनका दुरुपयोग हुआ, बड़े-बड़े भ्रष्टाचार देखने को मिले,'' वृहद हैदराबाद नगर निगम और हाल के दिनों में हुए उपचुनावों में भाजपा के प्रदर्शन का उल्लेख करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के प्रति तेलंगाना की जनता के प्यार और विश्वास को दर्शाता है,

उन्होंने कहा, ‘‘आने वाले दिनों में स्पष्ट हो चुका है कि तेलंगाना में बदलाव होगा और उसके बादल दिखने लगे हैं, बदलाव स्पष्ट और निश्चित तौर पर होने वाला है, भाजपा एक ईमानदार, संवेदनशील और जनता की अपेक्षाओं व उम्मीदों को पूरा करने वाली सरकार बनाएगी,'' इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर हमला करते हुए कहा कि जो परिवारवाद और भ्रष्टाचार में डूबे हैं, वह भाजपा को सरकार चलाने और सुशासन की सीख दे रहे हैं,उन्होंने कहा कि तेलंगाना में ‘‘बाप-बेटे की सरकार'' है, जो जनता को लूट रही है,

ये भी पढ़ें- 

Video : बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में द्रोपदी मुर्मू के चुनाव अभियान पर चर्चा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com