पीएम मोदी की डिग्री को लेकर चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच NCP सुप्रीमो शरद पवार ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने रविवार को कहा कि आज देश के सामने डिग्री का सवाल है क्या ? आपकी डिग्री क्या है? मेरी डिग्री क्या है? क्या ये राजनीतिक मुद्दा है? बेरोजगारी, कानून व्यवस्था और महंगाई जैसे अहम मुद्दों पर केंद्र सरकार से सवाल पूछे जाने चाहिए. ये मुद्दे ही असल मुद्दे हैं. आज धर्म जाति के नाम पर लोगों में दूरियां पैदा की जा रही हैं, महाराष्ट्र में आज बेमौसम बरसात की वजह से फसलें बर्बाद हो गईं, इसपर चर्चा जरूरी है.
किसी की डिग्री नहीं, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था और महंगाई को लेकर सरकार पर करना चाहिए हमला : #SharadPawar pic.twitter.com/xmpcGWAB56
— NDTV India (@ndtvindia) April 9, 2023
बता दें कि बीते कुछ दिनों में पीएम मोदी की डिग्री को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सवाल पूछ चुके हैं. रविवार को ही दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने पीएम मोदी की डिग्री पर सवाल खड़े किए. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज से हम एक अभियान की शुरुआत कर रहे हैं.
उस अभियान से आप के नेता हर रोज़ अपनी डिग्री को सामने रखेंगे और दिखाएंगे. मैंने डीयू से BA किया उसके डिग्री है, ऑक्सफोर्ड से दो मास्टर डिग्री की है. सब ओरिजिनल है. मैं आज सब नेताओं से अपील करना चाहती हूं कि सब लोग अपनी डिग्री दिखाएं. विशेष रूप से बीजेपी नेता भी अपनी डिग्री दिखाएं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं