विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2025

दिल्ली विधानसभा में अवैध मीट की दुकानों पर मचा बवाल तो प्रवेश वर्मा ने दिया जवाब

प्रवेश वर्मा ने सदन को बताया कि राजधानी में मांस और मछली बेचने वाली अवैध इकाइयों को हटाने के आदेश पहले ही दिये जा चुके हैं. इस सप्ताह की शुरुआत में भाजपा विधायक रविन्द्र सिंह नेगी ने नवरात्रि के दौरान मांस की दुकानें बंद करने का आह्वान किया था, जिससे विवाद पैदा हो गया था.

दिल्ली विधानसभा में अवैध मीट की दुकानों पर मचा बवाल तो प्रवेश वर्मा ने दिया जवाब

दिल्ली विधानसभा में बीजेपी विधायक करनैल सिंह ने अवैध मीट की दुकानों के मुद्दे पर अपनी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने बताया कि नवरात्रि के दौरान फुटपाथ और दुकानों पर खुले में मीट बिक रहा है, जो कि अवैध है. इस मुद्दे पर दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश शर्मा ने आश्वासन दिया है कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रवेश शर्मा ने स्पष्ट किया है कि दिल्ली में कहीं भी अतिक्रमण पाया जाता है, उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने विधायकों से आग्रह किया है कि वे अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में अतिक्रमण की सूची तैयार करें और जब अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जाए. वे स्वयं इसमें शामिल हों.

प्रवेश वर्मा ने सदन को बताया कि राजधानी में मांस और मछली बेचने वाली अवैध इकाइयों को हटाने के आदेश पहले ही दिये जा चुके हैं. इस सप्ताह की शुरुआत में भाजपा विधायक रविन्द्र सिंह नेगी ने नवरात्रि के दौरान मांस की दुकानें बंद करने का आह्वान किया था, जिससे विवाद पैदा हो गया था.

आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने भाजपा पर चुनिंदा तरीके से कानून लागू करने का आरोप लगाया. संजय सिंह ने कहा, 'अगर भाजपा में हिम्मत है तो उसे नवरात्रि के दौरान बड़े रेस्तरां और शराब की दुकानें भी बंद कर देनी चाहिए.' सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा मुसलमानों को ईद की किट्स बांट रही है, वहीं दूसरी ओर वह छोटे मांस विक्रेताओं पर कार्रवाई भी कर रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com