विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2022

एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा EVM का मामला, बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग

वकील मनोहर लाल शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में EVM से मतदान के खिलाफ याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की है.

एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा EVM का मामला, बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग
एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा ईवीएम का मामला
नई दिल्ली:

ईवीएम (EVM) मशीनों का मामला एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है. वकील मनोहर लाल शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में EVM से मतदान के खिलाफ याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की है. सीजेआई (CJI) एन वी रमना ने कहा कि क्या अब उनको EVM मशीन से दिक्कत है ?  शर्मा ने कहा कि बैलेट पेपर से ही चुनाव होने चाहिए . हम कानून के लिहाज से बात कर रहे हैं. उन्होंने मांग की कि विधानसभा चुनावों से पहले सुनवाई हो. इस पर CJI ने कहा कि वो देखेंगे. 

समाजवादी परिवार में भगवा सेंध, मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव BJP में शामिल

शर्मा ने अपनी याचिका में जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 61(a) को चुनौती दी है, जिसमें बैलेट पेपर की जगह इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी ईवीएम से मतदान कराए जाने का प्रावधान किया गया है.  शर्मा की याचिका के मुताबिक इस प्रावधान को अब तक संसद से मंजूरी नहीं मिली है. लिहाजा इसके जरिए कराए गए अब तक के सारे चुनाव अवैध हैं. सब जगह बैलेट के जरिए फिर से मतदान कराया जाना चाहिए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com