विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2014

इराक से भारतीयों को लाने के लिए एयर इंडिया के तीन विमान तैयार

इराक से भारतीयों को लाने के लिए एयर इंडिया के तीन विमान तैयार
नई दिल्ली:

इराक में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए एयर इंडिया ने आज तीन विमान तैयार रखे हैं। वहीं, सरकार ने एक उच्च-स्तरीय बैठक कर इराक के हालात की समीक्षा की जिसके बाद बताया गया कि अगवा किए गए 39 भारतीय नागरिक सुरक्षित हैं। सरकार ने यह भी कहा कि वह विद्रोहियों के कब्जे वाले तिकरित में फंसी 46 भारतीय नर्सों के संपर्क में है और उन्हें भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने खाड़ी देशों के भारतीय राजदूतों की एक बैठक की अध्यक्षता की ताकि इराक से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित बाहर लाया जा सके। इराक में करीब 10,000 भारतीय नागरिक हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इराक के अशांत इलाकों में करीब 150 भारतीय फंसे हुए थे और उनमें से करीब 50 लोग वहां से बाहर निकल चुके हैं। उन्होंने कहा, 'अभी अशांत क्षेत्र में उनकी संख्या 100 से कम है।'

सरकार ने खाड़ी देशों में स्थित भारतीय दूतावासों के कल्याण कोष का एक हिस्सा बगदाद स्थित अपने दूतावास में अंतरित करने का फैसला किया, ताकि इराक में फंसे भारतीयों को वहां से बाहर निकालने में इस धनराशि का इस्तेमाल किया जा सके।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि एयर इंडिया के तीन विमान तैयार रखे गए हैं, ताकि भारतीयों को वापस लाने के लिए कम समय में ही इराक के लिए रवाना हो सकें। भारतीयों को वापस लाने की कवायद के लिए एयर इंडिया पूरी तरह तैयार है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इराक संकट, इराक में फंसे भारतीय, विदेश मंत्रालय, सुषमा स्वराज, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, Iraq Crisis, Indians Stranded In Iraq, Iraq Violence, MEA, Shushma Swaraj, Air India, एयर इंडिया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com